सलमान खान के अपोजिट लीड एक्ट्रेस का ऑफर हुआ था रोल ! एक नादानी ने गवां दिया बड़ा मौका

Published : Jul 13, 2023, 09:24 PM IST
Monica Bedi

सार

मोनिका बेदी ने खुलासा किया है कि उन्हें ब्लॉकबस्टर करण अर्जुन में लीड एक्ट्रेस का रोल ऑफर हुआ था हालांकि उन्होंने इस मौके को खुद अपने हाथों से जाने दिया ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Monica Bedi offered the role of lead actress opposite Salman Khan । बॉलीवुड एक्ट्रेस मोनिका बेदी ( Monica Bedi ) ने इंडस्ट्री में 30 साल पूरे कर लिए हैं । एक्ट्रेस हाल ही में सिद्धार्थ कानन के पॉडकास्ट पर दिखाई दीं । मोनिका बेदी ने इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों के बारे में इंफर्मेशन शेयर की है ।मोनिका बेदी ने खुलासा किया है कि उन्हें ब्लॉकबस्टर करण अर्जुन में लीड एक्ट्रेस का रोल ऑफर हुआ था हालांकि उन्होंने इस मौके को खुद अपने हाथों से जाने दिया । 

करन - अर्जुन के लिए लीड एक्ट्रेस का रोल हुआ था ऑफर 

एक्ट्रेस  मोनिका बेदी ने  उस घटना को याद करते हुए  कहा, ''मैं अपने फ्रेंडस के साथ फिल्म मेकर सुभाष घई की होली पार्टी में थी । वहां मेरी मुलाकात राकेश रोशन से हुई । थोड़ी देर की बातचीत के बाद, उन्होंने मुझे अपना कार्ड दिया और उसे कॉल करने के लिए कहा । तब मैं सोच रहीं थी उन्होंने मुझे कार्ड क्यों दिया। वह एक एक्टर है। मैंने वो कार्ड फाड़ दिया और उसे फेंक दिया । कुछ महीने बाद, मेरे मैनेजर ने मुझसे पूछा, 'आप राकेश रोशन से क्यों नहीं मिले ? वह आपको करण अर्जुन में सलमान खान के अपोजिट कास्ट करने की प्लानिंग कर रहे थे' । बाद में इस फिल्म में बिंदिया नाम का किरदार ममता कुलकर्णी ने निभाया था । करन अर्जुन में शाहरुख खान, काजोल और दिवंगत अमरीश पुरी ने अहम किरदार अदा किए थे ।

मोनिका बेदी ने बताई अपनी स्थिति

मोनिका बेदी ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि मैं चीजों को समझ नहीं पा रही थी । मैं सिर्फ फिल्में देखती थी, बस एक्टर और एक्ट्रेस को ही जानती थी । मैं उस समय डायरेक्टर, प्रोड्यूसर बसे बहुत ज्यादा परिचित नहीं थी । मोनिका बेदी ने यह भी कहा कि उन्हें उस मौके को चूक जाने का कोई अफसोस नहीं है। “मुझे इस बात का अफसोस नहीं है कि मुझे एक्सपीरिएंस नहीं था, आप स्मार्ट पैदा नहीं हुए हैं । मैंने जो कुछ भी किया उसके लिए मुझे कोई पछतावा नहीं है।”

ये भी पढ़ें-

सामंथा रुथ प्रभु ने बॉडीकॉन ड्रेस में दिखाया बोल्ड लुक, सिटाडेल की शूटिंग खत्म करने के बाद दिए पोज

 

PREV

Recommended Stories

वो 7 हीरोइन जिनके लिए अनलकी साबित हुए सलमान खान, सुपरस्टार के साथ डेब्यू के बाद भी फ्लॉप रहा करियर
Dhurandhar सनी देओल की 'ग़दर 2' को भी खा गई, 14 दिन में रणवीर सिंह की फिल्म ने की इतनी कमाई