मां के लिए रील बना रहे हैं तो ये डायलॉग करेंगे आपकी मदद, अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक को बनाया स्टार

एंटरटेनमेंट डेस्क  : मां का प्यार सबसे निश्छल और पवित्र होता है। मानव जीवन में किसी भी बड़े से बड़े और छोटे से छोटे मौके पर मां की उपमा जरुर दी जाती है।  इस खबर में हम आपको ऐसे ही कुछ डायलॉग बता रहे हैं, जो अक्सर लोगों की ज़ुबान पर आ जाते हैं।

Rupesh Sahu | Published : May 13, 2023 6:48 PM IST
19
'मेरे पास मां है'

Mother's Day 2023 : अमिताभ बच्चन और शशि कपूर स्टारर मूवी 'दीवार' का फेमस डायलॉग 'मेरे पास मां है' ( Mere paas maa hai) आज भी दर्शकों का फेवरेट है । लोग इसे गाहे- बगाहे अपनी पर्सनल लाइफ के लिए इस्तेमाल करते हैं।

29
'अम्मी जान कहती थी कोई धंधा छोटा नहीं होता'

 सुपर स्टार शाहरुख खान स्टारर राहुल ढोलकिया के डायरेक्शन में बनी 'रईस' का फेमस डायलॉग, 'अम्मी जान कहती थी कोई धंधा छोटा नहीं होता' और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता' बेहद पसंदीदा डायलॉग है। इस पर जमकर रील बनती हैं ।

39
'चोट लगती है तो आदमी मां ही चिल्लाता है'

'चोट लगती है तो आदमी मां ही चिल्लाता है',' एयरलिफ्ट' मूवी का ये डायलॉग बताता है कि सुख में भले ही इंसान मां कोभुला दे पर दुख में तो मां ही याद आती है।

49
औरत के एक नहीं तीन जन्म होते हैं...

चोरी चोरी चुपके चुपके फिल्म का ये डायलॉग भी बेहद पॉप्युलर है, 'औरत के एक नहीं तीन जन्म होते हैं... पहला जब वो किसी की बेटी बनकर इस दुनिया में आती है... दूसरा जब वो किसी की पत्नी बनती है और तीसरा जब वो मां बनती है' ।

59
'जब लड़की जवान हो जाती है, तो मां उसकी मां नहीं रहती सहेली बन जाती है'

फिल्म- दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का  डायलॉग 'जब लड़की जवान हो जाती है, तो मां उसकी मां नहीं रहती सहेली बन जाती है' लाइफ की रियलिटी को भी बताती है। फरीदा जलाल का डायलॉग दर्शकों के इमोशन को स्पर्श करता है।

69
'मां के दिल को दुख है आज तक कोई खुश नहीं रहा है'

मां का दिल दुखाने वाला कभी खुश नहीं रह सकता है। ब्लॉकबस्टर फिल्म 'देवदास' से शाहरुख खान का एक और फेमस डायलॉग बच्चों को एक नसीहत देता है ।

79
'एक मां ही जानती है कि उसके प्यारे लाडले को क्या चाहिए

'एक मां ही जानती है कि उसके प्यारे लाडले को क्या चाहिए' - दोस्ताना फिल्म का ये संवाद मां और बच्चे के रिश्ते को गहराई से छूता है।

89
जब मां का दिल तड़फता है न, तो आसामान में भी दरारें पड़ जाती हैं

स्त्री की लाइफ में मां बनना एक बेहद अहम और इमोशनल मौका होता है। असल में यहीं पल उसके स्त्री बनने को चरितार्थ करते हैं। ऐसे में जब मां का दिल तड़फता है न, तो  आसामान में भी दरारें पड़ जाती हैं। करण - अर्जुन फिल्म का डायलॉग दर्शकों के बीच बेहद पॉप्युलर है।   

99
'भगवान हर जगह नहीं होता है, इसी लिए तो उससे मां बनाई है'

फिल्म 'मॉम' में दिवंगत श्रीदेवी का किरदार का अलग अंदाज में दिल को छू जाता है। मॉम मूवी का डायलॉग 'भगवान हर जगह नहीं होता है, इसलिए तो उसने मां बनाई है' बेहद इमोशनल संवाद है।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos