कौन है ये एक्ट्रेस जो सेट पर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को कहती थी- चल ना सेक्स सीन करते हैं?

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस कुबरा सैत (Kuabra Sait) ने एक बातचीत के दौरान 'सेक्रेड गेम्स' के उस इंटीमेट सीन के बारे में बात की, जो उन्होंने वेबसीरीज में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ दिया था। कुबरा का बयान मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है....

Gagan Gurjar | Published : May 11, 2023 5:53 PM IST
17

कुबरा बताती हैं कि नवाज़ सेट पर काफी शर्मीले हुआ करते थे और वे उन्हें छेड़ने के लिए बार-बार कहती थीं कि चल ना सेक्स सीन करते हैं।

27

कुबरा ने बताया, "ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे कि नवाज़ और मेरे बीच वह क्रांतिकारी सीन शूटिंग के पहले दिन शूट हुआ था। यह उस दिन का आखिरी सीन था, इसलिए मुझे अपना टैलेंट दिखाने का समय नहीं मिला।"

37

कुबरा सैत के मुताबिक़, 'सेक्रेड गेम्स' में नवाज़ के साथ वाला सीन उन्होंने 7 टेक में पूरा किया था। उन्होंने इस दौरान नवाज़ की तारीफ़ की और कहा, "आई लव हिम। वे बहुत ही अच्छे इंसान और साथ काम करने के लिहाज से बहुत अच्छे एक्टर है।"

47

कुबरा कहती हैं, "वे धरती पर सबसे शर्मीले इंसान हैं। ऐसे पकड़े-पकड़े उनसे सीन करवाने पड़ते हैं। मैं कहती थी चल ना सेक्स सीन करते हैं। यह मेरा काम है। मुझे माहौल बनाने की जरूरत है। हमारे सीन से पहले हम इसके बारे में विस्तार से बात करते थे।"

57

सेक्रेड गेम्स भारत में नेटफ्लिक्स की पहली ओरिजिनल वेबसीरीज थी, जिसे विक्रमादित्य मोटवाने और अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था। इस सीरीज में कुबरा सैत ने कुकू नाम की एक ट्रांस वुमन का किरदार निभाया था। उनके अभिनय की खूब तारीफ़ हुई थी।

67

सीरीज में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और कुबरा सैत के अलावा सैफ अली खान, राधिका आप्टे, गिरीश कुलकर्णी, नीरज काबी, राजश्री देशपांडे, करण वाही, पंकज त्रिपाठी और सुरवीन चावला जैसे एक्टर्स की भी अहम भूमिका थी।

77

बात कुबरा सैत की करें तो उन्होंने 'रेडी', 'गली बॉय', 'डॉली किटी और वो चमकते सितारे और 'RK/RKay जैसी फिल्मों में ही काम किया है। 'सेक्रेड गेम्स' के अलावा वे इलीगल और फर्जी जैसी वेब सीरीज में भी दिख चुकी हैं। उनकी आने वाली वेब सीरीज में 'शहर लाखोट' और 'द गुड वाइफ' शामिल हैं।

और पढ़ें…

'16 बार रेप', 10 एक्ट्रेस डायरेक्टर-प्रोड्यूसर पर लगा चुकीं गंभीर आरोप

The Kerala Story की बॉक्स ऑफिस पर सुनामी, 6 दिन में ही 2023 की 5वीं सबसे कमाऊ फिल्म बनी

क्या तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं सलमान खान की बहन अर्पिता, VIRAL VIDEO में हाल देख इंटरनेट यूजर ने पूछा सवाल

6 साल डेटिंग, अब 'गंदी बात' की हीरोइन सबा सौदागर ने दी अच्छी खबर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos