- Home
- Entertainment
- Bollywood
- The Kerala Story की बॉक्स ऑफिस पर सुनामी, 6 दिन में ही 2023 की 5वीं सबसे कमाऊ फिल्म बनी
The Kerala Story की बॉक्स ऑफिस पर सुनामी, 6 दिन में ही 2023 की 5वीं सबसे कमाऊ फिल्म बनी
एंटरटेनमेंट डेस्क. अदा शर्मा स्टारर 'द केरल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर आंधी की रफ़्तार से चल रही है। फिल्म 6 दिन में ही 2023 में अब तक की 5वीं सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। कमाई इस बात का साफ़ संकेत हैं कि यह जल्दी ही 2023 की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन जाएगी।

68 करोड़ पार 'द केरल स्टोरी ' का कलेक्शन
'द केरल स्टोरी' का 6 दिन का कलेक्शन लगभग 68.86 करोड़ रुपए हो गया है। खास बात यह है कि वीक डेज में जहां फिल्मों के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की जाती है। वहीं, 'द केरल स्टोरी' के कलेक्शन में लगातार ग्रोथ हो रही है।
'द केरल स्टोरी' का डे बाय डे कलेक्शन
'द केरल स्टोरी' ने पहले दिन लगभग 8.03 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं, दूसरे, तीसरे, चौथे , पांचवें और छठे दिन फिल्म का कलेक्शन क्रमशः 11.22 करोड़, 16.40 करोड़ , 10.07 करोड़ , 11.14 करोड़, और 12 करोड़ रुपए रहा है।
2023 की 5वीं हाईएस्ट ग्रॉसर 'द केरल स्टोरी'
अगर 2023 में हिंदी बेल्ट में अब तक रिलीज हुई फिल्मों की सूची देखें तो 'द केरल स्टोरी' 5वीं हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म साबित हुई है। इस सूची में टॉप 4 फ़िल्में 'पठान' (543.05 करोड़), 'तू झूठी मैं मक्कार' (149.05 करोड़), 'किसी का भाई किसी की जान' (107.71 करोड़) और 'भोला' (82.04 करोड़) हैं।
'द केरल स्टोरी' के टॉप 2 में आने के पूरे चांस
'द केरल स्टोरी' के पास पूरे चांस है कि यह फिल्म इस साल अब तक रिलीज हुईं सभी फिल्मों में दूसरे स्थान पर पहुंच सकती है।आने वाले सप्ताह में यह फिल्म 'भोला', 'किसी का भाई किसी की जान' और 'तू झूठी अमीन मक्कार' के लाइफटाइम कलेक्शन को आसानी से पछाड़ती दिख रही हैं। हां, शाहरुख़ खान स्टारर 'पठान' के लाइफटाइम कलेक्शन तक पहुंचने के लिए इसे लंबी दूरी तय करनी होगी।
'द केरल स्टोरी' से पीछे छूटीं अक्षय, कार्तिक की फ़िल्में
बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 'सेल्फी' और कार्तिक आर्यन की शहजादा अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' से बहुत पीछे छूट गई हैं। 'सेल्फी' और 'शहजादा' ने क्रमशः 16.85 करोड़ और 32.20 करोड़ रुपए कमाए थे।
डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की फिल्म 'द केरल स्टोरी'
'द केरल स्टोरी' डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की फिल्म है, जिसे विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी, सोनिया बालानी और देवदर्शिनी की भी अहम भूमिका है।
और पढ़ें…
6 साल डेटिंग, अब 'गंदी बात' की हीरोइन सबा सौदागर ने दी अच्छी खबर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।