
Mouni Roy Night Out Video: एक्ट्रेस मौनी रॉय चाहे फिल्मों में कम नजर आए, लेकिन लाइमलाइट में अक्सर बनी रहती हैं। बीती रात भी नजर आईं। मौनी का नाइट आउट वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे व्हाइट टॉप और ब्लैक ढीली पैंट में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने बालों को टाइट बांध रखा है। वीडियो में दिखाया कि जैसे ही वे किसी क्लब से बाहर आती हैं तो गार्ड उनके लिए छाता खोल देता है। वे फोटोग्रफर्स को देखकर हाथ हिलाती हैं और गाड़ी में जाकर बैठ जाती है। उनके वीडियो पर यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं। कुमकुम मेकअप आर्टिस्ट के नाम की यूजर ने लिखा- इतना एटीट्यूट, इतनी भी फेमस नहीं हैं ये। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।
मौनी रॉय का एटीट्यूट देखकर अंशुल श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा- इन्हें बस फ्री में पलिब्सिटी चाहिए। अलीजा मलिक नाम की यूजर ने कमेंट कर लिखा- पिटीं हुई हीरोइन। वेनू वी नाम की यूजर ने लिखा- ये सारे प्लास्टिक की दुकान हैं। शबीर नाम के यूजर ने लिखा- कहां से दिख रहा है एसआरके का स्टाइल, कुछ भी चिपका दो। पंकज मेहता नाम के यूजर ने लिखा- बिना फिल्में किए ही ये इतना ज्यादा बिजी है, भगवान भला करें। कुछ ने मौनी की तारीफ की और साथ में दिल और आग लगाने वाली इमोजी शेयर की।
39 साल की मौनी रॉय बेसीकल टीवी एक्ट्रेस हैं, लेकिन उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया है। कूच बिहार, पश्चिम बंगाल में जन्मी मौनी ने मिरांडा हाउस से ग्रेजुएशन किया है। मौनी को बचपन से एक्टिंग का शौक रहा है। उन्होंने 2006 में एकता कपूर के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से अपने अभिनय सफर की शुरुआती की थी। फिर उन्होंने डांस रियलिटी शो जरा नाचके दिखा में हिस्सा लिया और विनर भी बनी। उन्होंने कस्तूरी, पति पत्नी और वो और दो सहेलियां जैसे सीरियलों में काम किया। मौनी ने देवों के देव महादेव सीरियल में सती का रोल प्ले कर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। 2015 में उन्हें एकता कपूर के सीरियल नागिन में काम करने का मौका मिला। इस सीरियल में काम कर उन्हें घर-घर में नागिन के नाम से पहचाना जाने लगा। इसके अलावा वे कहो ना यार है, फिर कोई है, नागन 2, सुल्तान ऑफ दिल्ली सहित अन्य सीरियलों में नजर आईं।
मौनी रॉय ने 2004 में आई अभिषेक बच्चन की फिल्म रन के एक गाने में काम किया था। बतौर लीड एक्ट्रेस वे अक्षय कुमार के साथ 2018 में आई फिल्म गोल्ड में नजर आईं थीं। इसके अलावा वे केजीएफ 1, रोम्यो अकबर वॉल्टर, मेड इन चाइना, वेले, ब्रह्मास्त्र, वेदा जैसी फिल्मों में नजर आईं। वे आखिरी बार इसी साल आई फिल्म द भूतनी में नजर आईं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महाडिजास्टर रही। मौनी की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे सलाहकार और है जवानी तो इश्क होना है में नजर आएंगी। ये दोनों फिल्में 2026 में रिलीज होगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।