बॉलीवुड में म्यूजिक और गानों पर बहुत फोकस होता है। यदि गाने हिट हो जाते हैं तो आधी जंग तो वैसी ही जीत ली जाती है। इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में 60 से 70 के दशक में फिल्मों का बजट अप्रत्याशित रूप से तेजी से बढा। 65 साल पहले एक गाने की सेट और दूसरे एसेसरीज पर 15 लाख रुपए खर्च किए गए थे। जो आज की कीमत में 55 करोड़ रुपए होते हैं।