'Animal' स्टार की दुल्हन बनीं 36 साल की मुक्ति मोहन, देखें शादी की 10 तस्वीरें

Published : Dec 10, 2023, 08:59 PM ISTUpdated : Dec 10, 2023, 09:04 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस-डांसर मुक्ति मोहन शादी के बंधन में बंध गई हैं।रविवार को प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी में मुक्ति ने बॉयफ्रेंड कुणाल ठाकुर से शादी की। शादी के बाद कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग Pics शेयर की हैं। स्लाइड्स में देखिए तस्वीरें...

PREV
110

कपल ने शादी के लिए पेस्टल टीम वेडिंग चुनी। इसके लिए मुक्ति मोहन ने जहां पेस्टल पिंक लहंगा पहना था तो वहीं कुणाल व्हाइट कलर की शेरवानी में नजर आए।

210

शादी के तस्वीरों के साथ मुक्ति ने पति कुणाल ठाकुर के नाम हाथ से लिखा हुआ एक नोट साझा किया है। इसमें मुक्ति ने लिखा है, "तुम में मुझे मेरा ईश्वरीय कनेक्शन मिला। तुम्हारे साथ मेरा मिलन नियति है।"

310

36 साल की मुक्ति ने आगे लिखा है, "भगवान, परिवार और दोस्तों से मिले आशीर्वाद के लिए आभारी हूं। हमारे परिवार खुश हैं। पति-पत्नी के रूप में आगे की जर्नी के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए।"

410

मुक्ति और कुणाल ने शादी की विभिन्न रस्मों की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे काफी खूबसूरत लग रहे हैं। इनमें से एक तस्वीर में मुक्ति अपनी बहनों नीति और शक्ति के साथ स्टेज पर एंट्री लेती दिखाई दे रही हैं।

510

अन्य तस्वीरों में कहीं मुक्ति और कुणाल एक-दूसरे को वर माला पहनाते दिख रहे हैं तो कहीं कुणाल को मुक्ति की मांग में सिंदूर भरते देखा जा सकता है।

610

एक तस्वीर में मुक्ति अपने पिता के साथ नजर आ रही हैं, जो बाप-बेटी की बॉन्डिंग को दिखा रही है। तस्वीर में दिख रहा लम्हा किसी भी बाप-बेटी के लिए सबसे भावुक लम्हा होता है।

710

मुक्ति और कुणाल की शादी की तस्वीरें देखने के बाद तृप्ति डिमरी, ताहिरा कश्यप, सुनील ग्रोवर, गौहर खान, कुशाल टंडन, विशाल ददलानी और दृष्टि धामी समेत एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े उनके फ्रेंड्स ने उन्हें बधाई दी है।

810

मुक्ति की बहन नीति ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा है, "आशीर्वाद, प्यार और एकजुटता।" वहीं, शक्ति मोहन ने भावुक कमेंट में लिखा है, "मेरी बेटर हाफ को उसका परफेक्ट मैच मिल गया है। तुम्हारी खूबसूरत यात्रा का इंतजार नहीं कर सकती। गोलू (मुक्ति) और कू (कुणाल) हमेशा के लिए साथ हो गए।"

910

मुक्ति मोहन डांसर के साथ-साथ टीवी एक्ट्रेस भी हैं। उन्हें 'ज़रा नचके दिखा 2', 'कॉमेडी सर्कस का जादू' जैसे रियलिटी शोज में बतौर कंटेस्टेंट और 'दिल है हिंदुस्तानी' जैसे शोज में बतौर होस्ट देखा जा चुका है।

1010

बात कुणाल ठाकुर की करें तो वे भी पेशे से एक्टर हैं। उन्हें शाहिद कपूर स्टारर 'कबीर सिंह' जैसी फिल्मों और 'हु इस योर गायनेक' जैसी वेब सीरीज में देखा जा चुका है। वे हाल ही में रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' में रश्मिका मंदाना के मंगेतर के रोल में दिखाई दिए हैं।

और पढ़ें…

Animal में इंटीमेट हुईं तृप्ति डिमरी, सीन देख घूम गया पैरेंट्स का माथा

दूसरे शनिवार ये 10 मूवीज रहीं सबसे कमाऊ, टॉप 2 में SRK की फिल्म नहीं

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories