सुपुर्द ए खाक हुए जूनियर महमूद, अंतिम यात्रा में शामिल हुए बॉलीवुड स्टार्स, PHOTOS

एंटरटेनमेंट डेस्क. स्टेज 4 कैंसर से जूझ रहे कॉमेडियन जूनियर महमूद का निधन हो गया है। वे 67 साल के थे। उनके अंतिम दर्शन कई बॉलीवुड सेलेब्स उनके घर पहुंचे। जॉनी लीवर फैमिली के साथ तो रजा मुराद, राकेश बेदी, मास्टर राजू सहित कई सेलेब्स इस मौके पर नजर आए।

Rakhee Jhawar | Published : Dec 8, 2023 8:37 AM IST / Updated: Dec 08 2023, 04:24 PM IST
18

कॉमेडियन जूनियर महमूद का कैंसर की वजह से निधन हो गया। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे। शैलेश लोढ़ा, जॉनी लीवर इस मौके पर मौजूज थे।

28

जूनियर महमूद की अंतिम यात्रा में बॉलीवुड एक्टर यशपाल शर्मा भी शामिल हुए। अंतिम संस्कार सांता क्रूज कब्रिस्तान में किया गया।

38

जूनियर महमूद को अंतिम विदाई देने बॉलीवुड एक्टर रजा मुराद और अवतार गिल पहुंचे। दोनों ही काफी उदास नजर आ रहे थे।

48

जूनियर महमूद के अंतिम दर्शन करने सिंगर सुदेश भोसले और मास्टर राजू भी पहुंचे। 

58

जूनियर महमूद को अंतिम विदाई देने कॉमेडियन जॉनी लीवर दोनों बच्चों के साथ पहुंचे। जॉनी का पूरा परिवार काफी उदास दिखा।

68

जूनियर महमूद के अंतिम दर्शन करने बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली भी पहुंचे।

78

कॉमेडियन जूनियर महमूद को राकेश बेदी, जॉनी लीवर, आदित्य पंचोली सहित अन्य ने श्रद्धांजलि दी।

88

जूनियर महमूद के निधन पर उनके दोस्त और परिवारवालें हाथ में उनकी तस्वीर लिए उदास नजर आए। 

ये भी पढ़ें…

5 रुपए थी Junior Mehmood की पहली Fees फिर ऐसे बने सबसे महंगे कॉमेडियन

कौन थे बॉलीवुड के कॉमेडियन जूनियर महमूद जिनकी कैंसर से हुई मौत

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos