सतीश कौशिक की मौत मामले में मर्डर एंगल से भी होगी जांच ! महिला के आरोपों को हल्के में नहीं ले रही पुलिस

Published : Mar 13, 2023, 08:59 PM IST
satish kaushik directorial debut film fail at box office out of 14 movies only this much got hit KPJ

सार

दिल्ली पुलिस ने रविवार को कहा था कि वह बिजनेसमैन और कुबेर ग्रुप के निदेशक विकास मालू की दूसरी पत्नी सान्वी मालू का बयान दर्ज करेगी, ये वही महिला है जिसने आरोप लगाया था कि उसका पति दिवंगत सतीश कौशिक से छुटकारा पाने की प्लानिंग कर रहा था।

एंटरटेनमेंट डेस्क । एक्टर - फिल्म मेकर सतीश कौशिक की मौत के मामले में पुलिस की जांच जारी है । एक ताजा घटनाक्रम में, दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि उसने फार्महाउस के मालिक की पत्नी से पूछताछ के लिए बुलाया था । हालांकि, उसने अभी तक पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज नहीं कराया है। सतीश कौशिक अपनी मौत से एक दिन पहले इसी फार्महाउस में एक पार्टी की थी।

मीडिया के सूत्रों के मुताबिक अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि महिला से कॉन्टेक्ट नहीं हो सका या उसने पुलिस को बयान देने से इनकार कर दिया है। इससे पहले इस महिला ने अपने पति पर एक्टर की मौत को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे।

आरोपों की जांच करेगी पुलिस

दिल्ली पुलिस ने रविवार को कहा था कि वह बिजनेसमैन और कुबेर ग्रुप के निदेशक विकास मालू की दूसरी पत्नी सान्वी मालू का बयान दर्ज करेगी, ये वही महिला है जिसने आरोप लगाया था कि उसका पति दिवंगत सतीश कौशिक से छुटकारा पाने की प्लानिंग कर रहा था। इसके अलावा, सान्वी मालू ने दावा किया कि उनके पति ने कौशिक से 15 करोड़ रुपये उधार लिए थे और वह इसे वापस नहीं करना चाहते थे।

दिल्ली पुलिस का बयान

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने रविवार को जारी किए एक बयान में कहा कि सान्वी मालू द्वारा लगाए गए फाउल प्ले के आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने कहा, "साउथ वेस्ट जिले के एक इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी को मामले की जांच करने के लिए कहा गया है। महिला को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा और उसका बयान दर्ज किया जाएगा।" इससे पहले पुलिस ने कौशिक की मौत में किसी भी तरह की साजिश से इनकार किया था।

PM रिपोर्ट में मौत की वजह  हार्ट अटैक 

सतीश कौशिक की पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि मौत की प्रायमरी रिपोर्ट में कार्डियक अरेस्ट वजह बताई गई है, जो कोरोनरी आर्टरी ब्लॉकेज के कारण हुआ था, जो कोरोनरी आर्टरी डिजीज से जुड़ा था और मौत की वजह नेचुरल दिखती है ।

ये भी पढ़ें- 

स्वरा भास्कर ने शौहर फहाद अहमद के साथ मनाई हल्दी विथ होली, प्री वेडिंग तस्वीरें हो रहीं वायरल

ऑस्कर 2023 की 12 सबसे Worst Dress, किसी ने दिखाया बेबी बंप-कोई अजीबोगरीब कपड़ों में आया नजर

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार