ऑस्कर विनिंग 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' डॉक्यूमेंट्री के दोनों हाथियों के पीछे पड़े शिकारी, केयरटेकर ने किया खुलासा

हाथियों के देखरेख करने वाले बोम्मन के मुताबिक, उसने बीते दिन यानि 12 मार्च को कृष्णागिरि जंगल में इन हाथियों का पीछा करते हुए संदिग्ध लोगों को देखा था। तब से इन दोनों हाथियों का कोई सुराग नहीं मिल रहा है।  



एंटरटेनमेंट डेस्क, The Elephant Whisperers documentary । ऑस्कर 2023 ( Oscars 2023 ) में बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का अवार्ड 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने जीता है। आरआरआर के नाटू- नाटू सांग के साथ इस डॉक्यमेंट्री के अवार्ड जीतने से पूरे देश में खुशी का माहौल है । वहीं इस बीच ये खबरें मिल रही हैं कि डॉक्यूमेंट्री में दिखाए गए दो हाथी रघु और अमू कथित तौर पर गायब हैं ।

हाथियों के देखरेख करने वाले बोम्मन के मुताबिक, उसने बीते दिन यानि 12 मार्च को कृष्णागिरि जंगल में इन हाथियों का पीछा करते हुए संदिग्ध लोगों को देखा था। TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, द एलिफेंट व्हिस्परर इन दोनों हाथियों की तलाश कर रहा है।

Latest Videos

'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने जीता ऑस्कर

'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने 95वें अकादमी पुरस्कारों में शॉर्ट डॉक्युमेंट्री कैटेगरी में अवार्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। कार्तिकी गोंजाल्विस ( Kartiki Gonsalves) ने इस शॉर्ट डॉक्युमेंट्री को डायरेक्ट किया था । इसमें साउथ इंडियन कपल बोमन और बेली की कहानी को दिखाया गया है। जिन्होंने दो हाथियों के अनाथ बच्चों के लिए अपनी पूरी लाइफ खपा दी । डॉक्यूमेंट्री को बेहद इमोशनल तरीके से फिल्माया गया है। 

सुप्रिया साहू नाम की एक आईपीएस अधिकारी ने इस फिल्म की एक क्लिप शेयर की हैे  ।  देखें इस शॉर्ट डॉक्युमेंट्री की एक झलक..

As 'The Elephant Whisperers' wins #Oscars for the Best Documentary Short Film , it also tells the world great strides being made in India and in Tamil Nadu in elephant conservation . Its also a celebration of our unsung heroes #TNForest #Oscars #Oscars95 #AcademyAwards pic.twitter.com/NEUXJb34VA

 

 

हाथियों के केयरटेकर ने किया सनसनीखेज खुलासा

वहीं हाथियों की देखरेख करने वाले बोम्मन ने हाथियों के बारे में ताज़ा अपडेट दी है। बोम्मन ने कहा उसने कृष्णागिरी के जंगल में उन दोनों हाथियों के पीछे ड्रिंक किए कुछ लोगों को देखा था, जो उनका पीछा कर रहे थे। वो अब जंगल में हाथियों को तलाश रहा है।

बोम्मन ने आगे कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि हाथी अपने झुंड में शामिल हो गए हैं या अकेले घूम रहे हैं, लेकिन वह दोनों को ट्रैक करने की पूरी कोशिश करेगा। वहीं बोम्मन ने 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को ऑस्कर मिलने का पूरा क्रेडिट डायरेक्टर कार्तिकी को दिया है।

ये भी पढ़ें - 

एक्ट्रेस भाग्यश्री की बहन मधु मार्कंडेय का संदेहास्पद अवस्था में मिला शव, एक्ट्रेस ने किया इमोशनल पोस्ट

सिंघम अगेन रिलीज डेट: जानिए कब सिनेमाघरों में आएगी अजय देवगन की 'सिंघम 3'

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां