
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने अक्टूबर 2021 में एक-दूसरे से अलग होने की घोषणा की थी। हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि तलाक के 2 साल बाद दोनों का पैचअप हो गया है। वहीं इस खबर को सुनने के बाद दोनों के फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और अपनी फेवरेट जोड़ी को फिर से एक साथ देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
जानिए लोग क्यों लगा रहे सामंथा रुथ प्रभु-नागा चैतन्य के पैचअप का कयास
दरअसल हुआ ये कि नागा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर 'हैश' नाम के एक फ्रेंच बुलडॉग की फोटो शेयर की, जिसका उन्होंने और सामंथा ने तब वेलकम किया था, जब उनका तलाक नहीं हुआ था। फिर तलाक के बाद सामंथा अकेले ही उसकी फोटो शेयर करती थीं, जिससे देख लोग कयास लगाते थे कि तलाक के बाद वो डॉग सामंथा के साथ ही रहता है, लेकिन अब सामंथा शहर में नहीं हैं तो, नागा अकेले ही उसकी देखभाल कर रहे हैं। ये देखकर लोगों का कहना है कि तलाक के बाद भी सामंथा और नागा एक दूसरे का सपोर्ट करते हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि दोनों के बीच चीजें ठीक हो गई हैं, इस वजह से वो मिलकर हैश को संभाल रहे हैं। नागा ने जो फोटो शेयर की है, उसमें हैश कार में बैठकर सनसेट एंजॉय कर रहा है। नागा ने इसे शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'वाइब'।
शादी के 4 साल बाद सामंथा रुथ प्रभु-नागा चैतन्य ने लिया था तलाक
कुछ दिनों पहले भी लोगों का कहना था कि सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य अपने रिश्ते को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल साल 2017 में सामंथा ने अपनी वेडिंग फोटो के साथ चैतन्य को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं। अब अचानक ये फोटो वायरल हो गई, क्योंकि तलाक के बाद सोशल मीडिया से सामंथा ने नागा के साथ सभी फोटो को हटा दिया था, लेकिन अब उन्होंने इस फोटो को अनआर्काइव कर दिया, जिसे देख लोगों का कहना है कि सामंथा और नागा अपने रिश्ते को एक और मौका दे रहे। इस फोटो में सामंथा नागा को किस करती हुई नजर आ रही हैं।
आपको बता दें 6 अक्टूबर 2017 में, दोनों ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। उन्होंने हिंदू और ईसाई दोनों रीति-रिवाजों से शादी की थी। हालांकि उनका यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका और उन्होंने शादी के 4 साल बाद यानी 2021 में एक दूसरे से तलाक ले लिया।
और पढ़ें..
Mission Raniganj का बंटाधार, ओपनिंग वीकेंड पर अक्षय कुमार की फिल्म ने की बस इतनी कमाई
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।