तनुश्री दत्ता ने 2018 में नाना पाटेकर पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी। यह तब की बात है, जब देश में #MeToo अभियान छाया हुआ था। 2019 में नाना पाटेकर को इस मामले में क्लीन चिट मिल गई थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क. नाना पाटेकर ने एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता द्वारा लगे गए सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। उनकी मानें तो तनुश्री ने जो दावा किया था, वैसे कुछ हुआ ही नहीं था। दरअसल, 2008 में तनुश्री दत्ता ने दावा किया था कि वे फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' में आइटम नंबर कर रही थीं, लेकिन फिल्म के सेट पर नाना पाटेकर ने उनका सेक्शुअल हैरेसमेंट किया था, जिसके चलते उन्होंने फिल्म छोड़ दी थी। 2013 में भी एक इंटरव्यू में तनुश्री ने इस मामले का जिक्र फिर से छेड़ा और 2018 में जब देश में #MeToo मूवमेंट छाया हुआ था, तब भी तनुश्री दत्ता ने इस मुद्दे को उठाया था।
क्या नाना पाटेकर को आया था आरोप पर गुस्सा
नाना पाटेकर से जब लल्लनटॉप के एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या तनुश्री दत्ता द्वारा लगे गए आरोपों पर उन्हें गुस्सा आया था तो उन्होंने कहा, "नहीं। मुझे मालूम था कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं। मुझे गुस्सा नहीं आया। मुझे इसकी कोई परवाह नहीं हुई। कुछ हुआ ही नहीं था। मैं नहीं जानता कि यह किस बारे में था। कुछ हुआ होता तो मैं बताता। अचानक से कोई कहता है कि आपने ऐसा किया। हम क्या कहते? हमने नहीं किया। इसके अलावा क्या कहते?"
2018 में तनुश्री दत्ता ने दर्ज कराई थी पुलिस शिकायत
तनुश्री दत्ता ने 2018 में नाना पाटेकर के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी। इसके साथ ही उन्होंने हालांकि, खुद नाना ने इस तरह की किसी भी घटना से इनकार किया था। 2019 में नाना पाटेकर को इस मामले में क्लीन चिट मिल गई थी।
पिछली बार मराठी फिल्म ‘ओले आले’ में दिखे थे नाना पाटेकर
वर्क फ्रंट की बात करें तो नाना पाटेकर पिछली बार बॉलीवुड में फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' में दिखाई थे, जो भारत की पहली बायो-साइंस फिल्म कही जाती है। यह फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी। 2024 में उन्हें मराठी फिल्म 'ओले आले' में देखा गया। नाना पाटेकर की अगली हिंदी फिल्म 'लाल बत्ती' है, जिससे वे OTT डेब्यू करने जा रहे हैं।
और पढ़ें…
पहले किया कंगना रनौत को पहचानने से इनकार, अब अन्नू कपूर ने बहन कहकर मांगी माफ़ी
शाहरुख़ खान को इस डायरेक्टर ने नहीं दिया काम! जानिए आखिर क्या है वजह?