नयनतारा के बाद इस साउथ हसीना संग इश्क फरमाएंगे शाहरुख खान, इस सब्जेक्ट पर बनेगी मूवी

Published : Jun 23, 2024, 01:17 PM ISTUpdated : Jun 23, 2024, 01:31 PM IST
Shahrukh Khan In Rajkumar Hirani Next  Film

सार

Shahrukh Khan In Rajkumar Hirani Next Film.सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान डंकी के बाद एक बार फिर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ काम करने वाले हैं। उनकी अलग फिल्म देशभक्ति पर होगी, जिसमें सामंथ रुथ प्रभु लीड रोल में होंगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से आए दिन खबरें सुनने को मिलती ही रहती है। इसी बीच एक धांसू खबर सामने आई है, जो फैन्स को क्रेजी कर रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो डंकी के हिट होने के बाद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) एक बार फिर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) के साथ काम करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म देभक्ति सब्जेक्ट पर बेस्ड होगी। इतना ही इससे धमाकेदार खबर यह है कि फिल्म में शाहरुख के साथ साउथ हसीना सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) लीड रोल प्ले करेंगी। बता दें कि इससे पहले शाहरुख ने नयनतारा (Nayanthara) के साथ फिल्म जवान में काम किया था और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

शाहरुख खान के साथ फ्रेश जोड़ी

डायरेक्टर राजकुमार हिरानी जल्दी ही अपनी नई फिल्म के साथ फ्लोर पर आने वाले हैं। एक बार फिर वे शाहरुख खान के साथ काम करने वाले है। इतना ही नहीं इस बार उन्होंने अपनी फिल्म के लिए बॉलीवुड की जगह साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु को लीड रोल के लिए चुना है। बताया जा रहा है कि शाहरुख-सामंथा की साथ में ये पहली फिल्म है। दोनों की साथ वाली फिल्म एडवेंचर और देशभक्ति पर बेस्ड होगी। फैन्स इस फ्रेश जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख ने 2023 में पठान, जवान और डंकी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थी। इन तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। वहीं, सामंथा लंबे समय से कोई हिट नहीं दे पाई है।

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्में

2023 में बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के बाद अब शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना के साथ फिल्म किंग में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू होने वाली है। फिल्म का निर्देशन सुंजॉय घोष द्वारा किया जाएगा। इतना ही नहीं बॉलीवुड गलियारों के सूत्रों की मानें तो शाहरुख किंग के अलावा के बिग बजट फिल्म कर रहे हैं। हालांकि, इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो पठान 2, टाइगर वर्सेस पठान हैं। वैसे, फैन्स को शाहरुख की फिल्में के लिए अगले साल का इंतजार करना होगा। 2024 में उनकी कई फिल्म रिलीज नहीं हो रही।

ये भी पढ़ें...

SHOCKING: नशे में कर बैठा गलती और चली गई जान, कौन था ये पंजाबी एक्टर

फिनाले हुआ नहीं और पता चल गया कौन है Bigg Boss OTT 3 का विनर!

 

PREV

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें