सार

अन्नू कपूर ने एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत को आदरणीय बहन कहकर बुलाया है और कहा है कि अगर उन्हें उनकी किसी बात का बुरा लगा हो तो वे उन्हें माफ़ कर दें। हालांकि, उन्होंने सफाई देते वक्त भी साफ़ कहा है कि वे कंगना को नहीं जानते।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज फिल्म स्टार अन्नू कपूर ने एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत से माफ़ी मांगी है। उन्होंने इसके लिए X पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर की है और कंगना को बहन कहकर संबोधित किया है। दरअसल, पिछले दिनों अन्नू कपूर ने अपनी फिल्म 'हमारे बारह' के प्रमोशन के दौरान कंगना को पहचानने से इनकार किया था। एक पत्रकार ने अन्नू कपूर से कंगना रनौत के हालिया थप्पड़ कांड पर रिएक्शन मांगा था और उन्होंने पूछा था कि कंगना जी कौन हैं? उन्होंने यह सवाल भी किया था कि क्या वे ज्यादा सुंदर हैं। उनका यह बयान खूब वायरल हुआ और मीडिया ने तरह-तरह की स्टोरीज बनाईं। अब अन्नू ने अपने बयान पर माफ़ी मांगी है।

अन्नू कपूर ने लिखा- मैं उसके लिए जिम्मेदार, जो मैंने कहा

अन्नू कपूर ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "मैं उसके लिए जिम्मेदार हूं, जो मैंने कहा है। उसके लिए नहीं, जो लोगों ने समझ लिया है। जय हिंद, वंदे मातरम्।" अन्नू की पोस्ट देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उनकी तारीफ़ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अपने बयान पर इस तरह सफाई देने की हिम्मत हर किसी में नहीं होती।

किसी इंसान को ना जानना कोई अपराध नहीं है : अन्नू कपूर

अन्नू कपूर ने पोस्ट में कंगना को प्रिय बहन कहकर संबोधित किया है और लिखा है कि उनके लिए हर स्त्री आदरणीय है और वे कभी भी किसी नारी का अपमान नहीं करते हैं। अन्नू ने यह भी लिखा है कि वे फ़िल्में, टीवी, OTT, न्यूज चैनल या समाचार पत्र नहीं पढ़ते हैं। इसके लिए उन्हें मूर्ख समझा जा सकता है, लेकिन मूर्ख होना कोई अपराध नहीं है। अन्नू कपूर के मुताबिक़, देश की व्यवस्था या क़ानून और कायदों की जानकारी ना होना अपराध हो सकता है। लेकिन किसी इंसान, जगह को ना जानना कोई गलती या अपराध नहीं है। उन्होंने लिखा है, "आदरणीय बहन, मैं आपको नहीं जानता। अतः इस बात को आप स्त्री गरिमा निरादर की कोटि में सम्मिलित नहीं करेंगी।"

 

 

अन्नू कपूर ने लिखा- मीडिया को मसाला चाहिए

अन्नू कपूर ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है, "मीडिया जब प्रश्न पूछे तो समझ लीजिए उनको मसाला चाहिए करेंट अफेयर्स का, जो उन्हें मेरी बेबाकी से मिल गया। मेरा राजनीति और धर्म से कोई नाता-रिश्ता नहीं है और क्योंकि धर्म से लेना-देना नहीं है, इसलिए अधर्म से भी कोई रिश्ता नहीं है। मैं अत्यंत छोटा और मामूली सा व्यक्ति हूं। मुझमें कोई विशेषता नहीं है। मैंने कोई त्रुटि पूर्ण या अपमानजनक शब्द ना तो सोचे और ना ही कहे। जो मैंने कहा, मैं उसके लिए जिम्मेदार हूं, जो लोगों ने समझा उसके लिए। परंतु फिर भी यदि मेरी किसी बात से आप खफा हो गई हों तो बराए मेहरबानी मुझे माफ़ कर दें।"

और पढ़ें….

शाहरुख़ खान को इस डायरेक्टर ने नहीं दिया काम! जानिए आखिर क्या है वजह?

ज़हीर इकबाल की बीवी बनने से पहले सोनाक्षी सिन्हा ने की पूजा, देखें Pics