
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर, रजनीकांत से लेकर कंगना रनौत तक ने उन्हें सोशल मीडिया हैंडल के जरिए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
सुपरस्टार रजनीकांत ने एक्स पर लिखा, 'सबसे सम्मानित, आदरणीय और मेरे प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके जन्मदिन पर दीर्घायु होने, अच्छे स्वास्थ्य, मन की शांति और हमारे प्यारे देश का नेतृत्व करने की अनंत शक्ति की कामना करता हूं। जय हिंद।' कंगना रनौत ने पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'सबका साथ-सबका विकास के मंत्र को अपनाते हुए, मां भारती के सच्चे सपूत, देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।' राम चरण ने लिखा, 'हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर आपको स्वास्थ्य, शक्ति और हमारे राष्ट्र की सेवा में निरंतर सफलता प्रदान करे।' अनिल कपूर ने लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप स्वस्थ रहें, लंबी उम्र पाएं और देश को ऐसी ही उन्नति और समृद्धि की राह पर आगे बढ़ाते रहें। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं सर।' वहीं किरण खेर ने पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका ईमानदार और निडर नेतृत्व देश को उज्जवल भविष्य की ओर ले जा रहा है। ईश्वर आपको स्वस्थ और स्ट्रांग बनाए रखें।’
और पढ़ें..
Jolly LLB 3 को 2025 की टॉप ओपनिंग कॉमेडी फिल्म बनने इसे पछाड़ना होगा, देखें 5 मूवी का रिकॉर्ड
Jolly LLB 3 Advance Booking: 2 दिन में बिके सिर्फ इतने टिकट, जानें अब तक कितनी हुई कमाई?
वहीं परेश रावल, सोनू सूद, अजय देवगन, रितेश देशमुख, राजकुमार राव, राम चरण, अक्किनेनी नागार्जुन, विजय देवरकोंडा, सुनील शेट्टी, चिरंजीवी, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, आमिर खान, आलिया भट्ट सहित कई सेलेब्स ने विश किया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।