Sardaarji 3 विवाद में दिलजीत दोसांझ को मिला नसीरुद्दीन शाह का सपोर्ट, भड़कते हुए बोले - ये गुंडे...

Published : Jun 30, 2025, 05:30 PM IST
naseeruddin shah supports diljit dosanjh

सार

नसीरुद्दीन शाह ने 'सरदारजी 3' विवाद में दिलजीत दोसांझ का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि दिलजीत कास्टिंग के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं और भारत-पाकिस्तान के बीच संपर्क तोड़ने की कोशिश करने वालों को गुंडे कहा।

पंजाबी फिल्म 'सरदारजी 3' पर छिड़े विवाद के बीच अब नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ का बचाव किया है। उन्होंने खुलकर अपना समर्थन दिलजीत को दिया है। नसीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट लिखी है और कहा है कि 'सरदारजी 3' की कास्टिंग के लिए दिलजीत दोसांझ जिम्मेदार नहीं हैं। क्योंकि यह काम डायरेक्टर का होता है। दरअसल, 'सरदारजी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी की वजह से ना केवल फिल्म का विरोध हो रहा है, बल्कि दिलजीत भी लोगों के निशाने पर हैं। फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने तो दिलजीत के बायकॉट तक की मांग कर दी है।

दिलजीत दोसांझ के सपोर्ट में उतरे नसीरुद्दीन शाह

नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत को सपोर्ट करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा है, "मैं मजबूती से दिलजीत के साथ खड़ा हूं। जुमला पार्टी का गंदा काम करने वाला विभाग उन पर हमले का मौक़ा तलाश रहा है। उन्हें लगता है कि आखिरकार उन्हें मौक़ा मिल ही गया है। वे (दिलजीत) फिल्म की कास्टिंग के लिए जिम्मेदार नहीं थे, डायरेक्टर था। लेकिन कोई नहीं जानता कि वह कौन है। लेकिन दिलजीत पूरी दुनिया में जाने जाते हैं और वे कास्ट के लिए सहमत हो गए, क्योंकि उनके दिमाग में ज़हर नहीं भरा हुआ है।"

मेरे कई रिश्तेदार पाकिस्तान में : नसीरुद्दीन शाह

नसीरुद्दीन शाह ने इस दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच संपर्क रोकने की कोशिश कर रहे लोगों की आलोचना की और उनके लिए गुंडा शब्द का इस्तेमाल किया। वे लिखते हैं, "ये गुंडे भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच पर्सनल इंटरेक्शन ख़त्म करना चाहते हैं। वहां मेरे कई करीबी रिश्तेदार और कुछ अच्छे दोस्त हैं और कोई मुझे उनसे मिलने और उनके प्रति अपना प्यार जताने से नहीं रोक सकता। जो लोग मुझसे यह कहेंगे कि पाकिस्तान चले जाओ, उनके लिए मेरा जवाब है, "आप कैलाशा चले जाओ।"

'सरदारजी 3' पर क्यों मचा हुआ है घमासान

अमर हुंदल के निर्देशन में बनी 'सरदारजी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी लोगों को इसलिए खटक रही है, क्योंकि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद FWICE ने भारत में पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के काम करने पर पूरी तरह बैन लगा दिया था। इसके अलावा हानिया आमिर ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर भी आपत्तिजनक कमेंट किया था। 'सरदारजी 3' 27 जून को भारत छोड़ ओवरसीज मार्केट में रिलीज की गई और कथिततौर पर यह फिल्म सलमान खान की 'सुल्तान' को पछाड़ते हुए पाकिस्तान में सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म बन गई है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग
धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे