
Nawazuddin Siddiqui Slams Bollywood For Stealing Ideas: नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी फिल्म कोस्टाओ के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच उन्होंने इंटरव्यू दिया और बॉलीवुड की मौजूदा स्थिति के बारे में बात की। उन्होंने इंडस्ट्री पर दूसरों की नकल करने का आरोप लगाया और कहा कि बॉलीवुड क्रिएटिविटी की मंदी से गुजर रहा है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए और उन्होंने बॉलीवुड को चोर तक कहा।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड में बढ़ती असुरक्षा के बारे में बात की और कहा- "हमारी इंडस्ट्री में एक ही चीज लगातार पांच साल तक दोहराई जाती है। फिर जब लोग बोर हो जाते हैं, तो वो इसे छोड़ देते हैं। वास्तव में असुरक्षा बहुत बढ़ गई है। उनको लगता है एक फॉर्मूला चल रहा है तो उसे चलाओ और लगातार इसको ही चलाते रहो। उससे भी बड़ी बात अब फिल्मों के 2, 3, 4 सीक्वल होने लगे हैं। कहीं ना कहीं जैसे दिवालियापन होता है, वैसे ये क्रिएटिवरप्सी हो गई है। कंगलियत बहुत ज्यादा बढ़ गई है। शुरू से हमारी इंडस्ट्री चोर रही है। हमने गाने चोरी किए, कहानियां चोरी की"।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- "जो चोर होते हैं, वो क्रिएटिव कैसे हो सकते हैं। हमने साउथ से चुराया, कभी यहां से चुराया,कभी वहां से चुराया। यहां तक कि हमारी कुछ कल्ट-फिल्में, जो हिट हुईं हैं, उनके सीन भी चोरी किए हुए हैं। इसको इतना ज्यादा नॉर्मल लिया जा रहा है कि चोरी है तो क्या हुआ? आप इस तरह का इंडस्ट्री से क्या उम्मीद कर सकते हैं? किस तरह के एक्टर आएंगे यहां और यहां आकर वे क्या करेंगे। फिर हाालतों को देखते हुए एक्टर या डायरेक्टर इंडस्ट्री छोड़ने लगेंगे जैसे अनुराग कश्यप, जो अच्छा काम ला रहे थे।"
नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिलहाल फिल्म कोस्टाओ में नजर आ रहे हैं, जिसमें वह गोवा के कस्टम अधिकारी कोस्टाओ फर्नांडिस का रोल कर रहे हैं, जो सोने की तस्करी के एक बड़े ऑपरेशन को नाकाम करने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा देता है। सेजल शाह द्वारा निर्देशित इस बायोग्राफिकल क्राइम ड्रामा में प्रिया बापट, किशोर, हुसैन दलाल और माहिका शर्मा भी हैं। इस फिल्म को ओटीटी जी5 पर देख सकते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।