
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार लगातार एक्शन में है। पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' भी इसी कार्रवाई के तहत भारत में बैन की गई। लेकिन कई लोगों को सरकार के इस फैसले से ऐतराज है और इनमें 'सिंघम' और 'दबंग 2' जैसी फिल्मों में बतौर विलेन नज़र आ चुके एक्टर प्रकाश राज भी शामिल हैं। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान 'अबीर गुलाल' पर बैन को गलत बताया। इतना ही नहीं, उन्होंने तो इशारों-इशारों में यह तक डाला की सरकार को फिल्म बैन करने का अधिकार नहीं है।
दरअसल, प्रकाश राज लल्लन टॉप को इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान जब उनसे 'अबीर गुलाल' पर बैन को लेकर रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने कहा, "मैं किसी फिल्म को बैन करने के पक्ष में नहीं हूं। फिर चाहे वह सही फिल्म हो या प्रोपेगैंडा। लोगों को तय करने दीजिए। लोगों को अधिकार है। आप किसी फिल्म को बैन नहीं कर सकते, जबकि तक कि वह पो*ग्राफी या चाइल्ड एब्यूज के बारे में ना हो। लेकिन प्रक्रिया के तहत...तो क्या हुआ? उन्हें आने दो ना।"
प्रकाश राज ने शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण पर फिल्म 'पठान' में फिल्माए गए गाने 'बेशरम रंग' के बारे में बात की, जिस पर जमकर बवाल हुआ था। दीपिका पादुकोण इस गाने में भगवा रंग की बिकिनी में नज़र आई थीं और कई हिंदू संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई थी। प्रकाश राज कहते हैं, "आज कल हर कोई आहत हो जाता है...मैं दीपिका पादुकोण की नाक काट दूंगा...उसका सिर काट दूंगा। इसका क्या मतलब है? शाहरुख़ खान....सिर्फ रंग की वजह से वे हंगामा मचा देंगे और हर चीज पर रोएंगे। 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्मों को हरी झंडी मिल जाएगी, लेकिन बाकियों को नहीं। यह सिलेक्टिव है।"
'अबीर गुलाल' डायरेक्टर आरती एस. बागड़ी की फिल्म है। इस फिल्म से फवाद खान लगभग 9 साल बाद बॉलीवुड में लौटने वाले थे। 9 मई को फिल्म रिलीज होनी थी। लेकिन इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने हमला कर 26 पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना के बाद आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 'अबीर गुलाल' की भारत में रिलीज पर प्रतिबंध लगा दिया। फिल्म में वाणी कपूर पहली बार फवाद खान के साथ स्क्रीन शेयर कर रही थीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।