पाकिस्तानी हीरो की मूवी बैन, भड़के प्रकाश राज ने क्या कुछ कहा

Published : May 05, 2025, 08:00 AM ISTUpdated : May 05, 2025, 09:45 AM IST
Prakash Raj On Ban On Fawad Khan Movie Abir Gulaal

सार

प्रकाश राज ने 'अबीर गुलाल' के बैन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने फिल्म बैन करने के सरकार के अधिकार पर भी सवाल खड़े किए और 'पठान' विवाद पर भी अपनी राय रखी।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार लगातार एक्शन में है। पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' भी इसी कार्रवाई के तहत भारत में बैन की गई। लेकिन कई लोगों को सरकार के इस फैसले से ऐतराज है और इनमें 'सिंघम' और 'दबंग 2' जैसी फिल्मों में बतौर विलेन नज़र आ चुके एक्टर प्रकाश राज भी शामिल हैं। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान 'अबीर गुलाल' पर बैन को गलत बताया। इतना ही नहीं, उन्होंने तो इशारों-इशारों में यह तक डाला की सरकार को फिल्म बैन करने का अधिकार नहीं है।

‘अबीर गुलाल’ के बैन पर क्या बोले प्रकाश राज?

दरअसल, प्रकाश राज लल्लन टॉप को इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान जब उनसे 'अबीर गुलाल' पर बैन को लेकर रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने कहा, "मैं किसी फिल्म को बैन करने के पक्ष में नहीं हूं। फिर चाहे वह सही फिल्म हो या प्रोपेगैंडा। लोगों को तय करने दीजिए। लोगों को अधिकार है। आप किसी फिल्म को बैन नहीं कर सकते, जबकि तक कि वह पो*ग्राफी या चाइल्ड एब्यूज के बारे में ना हो। लेकिन प्रक्रिया के तहत...तो क्या हुआ? उन्हें आने दो ना।"

‘बेशरम रंग’ विवाद पर भी प्रकाश राज भड़के

प्रकाश राज ने शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण पर फिल्म 'पठान' में फिल्माए गए गाने 'बेशरम रंग' के बारे में बात की, जिस पर जमकर बवाल हुआ था। दीपिका पादुकोण इस गाने में भगवा रंग की बिकिनी में नज़र आई थीं और कई हिंदू संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई थी। प्रकाश राज कहते हैं, "आज कल हर कोई आहत हो जाता है...मैं दीपिका पादुकोण की नाक काट दूंगा...उसका सिर काट दूंगा। इसका क्या मतलब है? शाहरुख़ खान....सिर्फ रंग की वजह से वे हंगामा मचा देंगे और हर चीज पर रोएंगे। 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्मों को हरी झंडी मिल जाएगी, लेकिन बाकियों को नहीं। यह सिलेक्टिव है।"

फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के बारे में

'अबीर गुलाल' डायरेक्टर आरती एस. बागड़ी की फिल्म है। इस फिल्म से फवाद खान लगभग 9 साल बाद बॉलीवुड में लौटने वाले थे। 9 मई को फिल्म रिलीज होनी थी। लेकिन इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने हमला कर 26 पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना के बाद आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 'अबीर गुलाल' की भारत में रिलीज पर प्रतिबंध लगा दिया। फिल्म में वाणी कपूर पहली बार फवाद खान के साथ स्क्रीन शेयर कर रही थीं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी देओल की पहली सोशल मीडिया पोस्ट, पापा को याद कर हुए इमोशनल
'धुरंधर' ने लगा दी आग! लेकिन ओपनिंग वीकेंड पर नहीं तोड़ पाई 2025 में रिलीज हुई 2 फिल्मों का रिकॉर्ड