न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर रोके गए नील नितिन मुकेश, वजह कर देगी हैरान

Published : Feb 02, 2025, 05:38 PM IST
Neel Nitin Mukesh

सार

नील नितिन मुकेश ने खुलासा किया कि उन्हें न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर रोक लिया गया और उनकी राष्ट्रीयता पर सवाल उठाए गए।चार घंटे की पूछताछ के बाद गूगल सर्च से उनकी पहचान साबित हुई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश की मानें तो जब अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए वे न्यूयॉर्क गए तो उन्हें एयरपोर्ट पर ना केवल रोका गया, बल्कि उनसे उनकी राष्ट्रीयता को लेकर भी सवाल किया गया। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया है। 43 साल के एक्टर ने यह दावा तक किया है कि एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारी यह मानने को तैयार नहीं थे कि वे भारतीय हैं। जबकि उनके पास भारतीय पासपोर्ट भी था।

4 घंटे तक एयरपोर्ट पर रोके गए नील नितिन मुकेश

नील नितिन मकेश ने मैशएबल इंडिया से बातचीत में घटना के बारे में बताते हुए कहा, "जब मैं 'न्यूयॉर्क' फिल्म कर रहा था, तब मुझे वहां एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था। उन्होंने यह मानने से इनकार कर दिया कि मैं इंडियन हूं और मेरे पास इंडियन पासपोर्ट है। इसलिए यह बड़ी खबर बन गई थी कि मुझे रोका गया। वे मुझे ना जवाब देने दे रहे थे और ना ही अपने बारे में कुछ कहने दे रहे थे।" नील नितिन मुकेश की मानें तो मामला तब और बिगड़ गया था, जब अधिकारियों ने उनकी बात सुने बिना सवालों का सिलसिला जारी रखा। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अपनी पहचान स्पष्ट करने से पहले चार घंटे तक हिरासत में रखा गया था।

यह भी पढ़ें : वो मूवी, जिसकी रिलीज के बाद घट गई थी भिखारियों की कमाई!

नील नितिन मुकेश ने कैसे दिया पहचान का सबूत

नील नितिन मुकेश ने आगे बताया, "चार घंटे बाद उन्होंने मुझसे कहा, 'तुम्हे क्या कहना है?' मैंने बस इतना कहा, 'बस गूगल कर लीजिए।' इसके बाद वे इतने शर्मिंदा हुए कि उन्होंने मुझसे मेरी विरासत, मेरे दादाजी और मेरे पिता के बारे में सवाल करना शुरू कर दिया।" 

यह भी पढ़ें : नहीं जानती थी S*X...ममता कुलकर्णी ने तोड़ी टॉपलेस फोटोशूट पर चुप्पी

बता दें कि नील नितिन मुकेश दिवंगत दिग्गज प्लेबैक सिंगर मुकेश के पोते और सिंगर नितिन मुकेश के बेटे हैं। वे पेशे से एक्टर हैं और 'न्ययॉर्क', 'जेल', 'लफंगे परिंदे', '7 खून माफ़', 'डेविड', 'प्रेम रतन धन पायो', 'साहो' और 'हिसाब बराबर' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी