एक्ट्रेस नीलम कोठारी 56 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 9 नवंबर 1969 को हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था। नीलम कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रही, वहीं उनके लव अफेयर्स के किस्से भी कम नहीं रहे हैं। उनका बॉबी देओल के साथ लंबा अफेयर चला और फिर ब्रेकअप हो गया।
क्यूट-चुलबुली सी एक्ट्रेस नीलम कोठारी 56 साल की हो गई हैं। कई यादगार और हिट फिल्मों का हिस्सा रही नीलम की जोड़ी स्क्रीन पर सबसे ज्यादा गोविंदा के साथ पसंद की गई थीं। दोनों की साथ वाली फिल्में हिट भी रही।
28
नीलम कोठारी का अफेयर
नीलम कोठारी अपनी हिट फिल्मों के साथ-साथ अफेयर्स को लेकर भी चर्चा में रहीं। उनका गोविंदा के साथ लंबे समय तक अफेयर चला। फिर गोविंदा की शादी की बात सामने आई और दोनों का ब्रेकअप हो गया। गोविंदा के बाद नीलम की जिंदगी में बॉबी देओल आए।
नीलम कोठारी और बॉबी देओल अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस थे। दोनों 5 साल तक रिलेशनशिप में रहे। बी-टाउन की गलियों में ये चर्चे भी जोरों पर होने लगे थे कि नीलम सुपरस्टार धर्मेंद्र की छोटी बहू बनेगी। दोनों ने शादी करने का फैसला किया। बॉबी ने इस संबंध में अपने घरवालों से बात की।
48
नीलम को बहू नहीं बनना चाहते थे धर्मेंद्र
बॉबी देओल के लाख कोशिशों के बाद भी धर्मेंद्र, नीलम को अपने घर की बहू बनाने के लिए तैयार नहीं हुए। बताया जाता है कि वे नहीं चाहते थे कि कोई हीरोइन उनके घर की बहू बने। इसके बाद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया।
58
नीलम को लगा था झटका
बॉबी देओल से रिश्ता टूटने के बाद नीलम कोठारी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि किसी से अलग होना बहुत दर्दनाक होता है। जब आप किसी के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे और अचानक सबकुछ खत्म हो जाए तो झटका लगता है।
68
नीलम कोठारी की शादी
नीलम कोठारी ने 2000 में यूके बेस्ड बिजनेसमैन के बेटे ऋषि सेठिया से शादी की थी। हालांकि, जल्दी ही दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने एक्टर समीर सोनी से शादी की। शादी के बाद कपल ने एक बेटी गोदी ली, जिसका नाम आहना है।
78
नीलम कोठारी ने किया था 15 की उम्र में डेब्यू
नीलम फिल्मों में काम करने हॉन्ग कॉन्ग से मुंबई आईं थी। उन्होंने 15 साल की उम्र में 1984 में आई फिल्म जवानी से डेब्यू किया था। इसके बाद वे लव 86 और इल्जाम जैसी फिल्मों में नजर आईं। उनकी शुरुआती फिल्में हिट रही और उन्हें दनादन मूवीज के ऑफर्स मिलने लगे।
88
नीलम कोठारी की फिल्में
नीलम ने अपने करियर में इल्जाम (1986), सिन्दूर (1987), खुदगर्ज (1987), हत्या (1988), फर्ज की जंग (1989), बिल्लू बादशाह (1989), ताकतवार (1989) और दो कैदी (1989), आग ही आग (1987), पाप की दुनिया (1988), खतरों के खिलाड़ी (1988), हम साथ साथ है (1999) सहित कई फिल्मों में काम किया।