वो हसीना, जिसने देखा था धर्मेंद्र की बहू बनने का सपना, फिर क्यों नहीं हुआ पूरा?

Published : Nov 09, 2025, 11:21 AM IST

एक्ट्रेस नीलम कोठारी 56 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 9 नवंबर 1969 को हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था। नीलम कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रही, वहीं उनके लव अफेयर्स के किस्से भी कम नहीं रहे हैं। उनका बॉबी देओल के साथ लंबा अफेयर चला और फिर ब्रेकअप हो गया। 

PREV
18
56 साल की हुई नीलम कोठारी

क्यूट-चुलबुली सी एक्ट्रेस नीलम कोठारी 56 साल की हो गई हैं। कई यादगार और हिट फिल्मों का हिस्सा रही नीलम की जोड़ी स्क्रीन पर सबसे ज्यादा गोविंदा के साथ पसंद की गई थीं। दोनों की साथ वाली फिल्में हिट भी रही।

28
नीलम कोठारी का अफेयर

नीलम कोठारी अपनी हिट फिल्मों के साथ-साथ अफेयर्स को लेकर भी चर्चा में रहीं। उनका गोविंदा के साथ लंबे समय तक अफेयर चला। फिर गोविंदा की शादी की बात सामने आई और दोनों का ब्रेकअप हो गया। गोविंदा के बाद नीलम की जिंदगी में बॉबी देओल आए।

ये भी पढ़ें... 2026 होगा सबसे रोमांटिक, आ रही ये 8 फिल्में- 3 जोड़ी का रोमांस देखने हर कोई बेताब

38
नीलम कोठारी-बॉबी देओल का रिश्ता

नीलम कोठारी और बॉबी देओल अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस थे। दोनों 5 साल तक रिलेशनशिप में रहे। बी-टाउन की गलियों में ये चर्चे भी जोरों पर होने लगे थे कि नीलम सुपरस्टार धर्मेंद्र की छोटी बहू बनेगी। दोनों ने शादी करने का फैसला किया। बॉबी ने इस संबंध में अपने घरवालों से बात की।

48
नीलम को बहू नहीं बनना चाहते थे धर्मेंद्र

बॉबी देओल के लाख कोशिशों के बाद भी धर्मेंद्र, नीलम को अपने घर की बहू बनाने के लिए तैयार नहीं हुए। बताया जाता है कि वे नहीं चाहते थे कि कोई हीरोइन उनके घर की बहू बने। इसके बाद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया।

58
नीलम को लगा था झटका

बॉबी देओल से रिश्ता टूटने के बाद नीलम कोठारी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि किसी से अलग होना बहुत दर्दनाक होता है। जब आप किसी के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे और अचानक सबकुछ खत्म हो जाए तो झटका लगता है।

68
नीलम कोठारी की शादी

नीलम कोठारी ने 2000 में यूके बेस्ड बिजनेसमैन के बेटे ऋषि सेठिया से शादी की थी। हालांकि, जल्दी ही दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने एक्टर समीर सोनी से शादी की। शादी के बाद कपल ने एक बेटी गोदी ली, जिसका नाम आहना है।

78
नीलम कोठारी ने किया था 15 की उम्र में डेब्यू

नीलम फिल्मों में काम करने हॉन्ग कॉन्ग से मुंबई आईं थी। उन्होंने 15 साल की उम्र में 1984 में आई फिल्म जवानी से डेब्यू किया था। इसके बाद वे लव 86 और इल्जाम जैसी फिल्मों में नजर आईं। उनकी शुरुआती फिल्में हिट रही और उन्हें दनादन मूवीज के ऑफर्स मिलने लगे।

88
नीलम कोठारी की फिल्में

नीलम ने अपने करियर में इल्जाम (1986), सिन्दूर (1987), खुदगर्ज (1987), हत्या (1988), फर्ज की जंग (1989), बिल्लू बादशाह (1989), ताकतवार (1989) और दो कैदी (1989), आग ही आग (1987), पाप की दुनिया (1988), खतरों के खिलाड़ी (1988), हम साथ साथ है (1999) सहित कई फिल्मों में काम किया।

ये भी पढ़ें... 13 फिल्में और सिर्फ 4 हिट, महा फिसड्डी है फरहान अख्तर का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories