- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 13 फिल्में और सिर्फ 4 हिट, महा फिसड्डी है फरहान अख्तर का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
13 फिल्में और सिर्फ 4 हिट, महा फिसड्डी है फरहान अख्तर का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज किया गया। ट्रेलर काफी जबरदस्त था। सोशल मीडिया पर इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला। 21 नवंबर को आ रही इस फिल्म से पहले आपको फरहान के बॉलीवुड करियर और बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स के बारे में बता रहे हैं।

प्रोड्यूसर-डायरेक्टर-एक्टर फरहान अख्तर
51 साल के फरहान अख्तर एक्टर के साथ प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने कई फिल्में प्रोड्यूसर और डायरेक्ट की हैं। वहीं, कुछ फिल्मों में काम भी किया है। हालांकि, उनकी बतौर हीरो फिल्में खास कमाल नहीं दिखा पाईं।
फरहान अख्तर की डेब्यू फिल्म
फरहान अख्तर ने 2008 में आई फिल्म रॉक ऑन से डेब्यू किया था। इस फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर थे और इसे फरहान ने ही प्रोड्यूस किया था। 9 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 36 करोड़ का कलेक्शन किया था।
ये भी पढ़ें... 120 Bahadur Trailer.. 2.48 मिनट में 6 देशभक्ति से भरे धांसू डायलॉग, खून में लाएंगे उबाल
फरहान अख्तर की फिल्में लगातार फ्लॉप
पहली हिट देने के बाद फरहान अख्तर लक बाय चांस, द फकीर और वेनिस और कार्तिक कॉलिंग कार्तिक जैसी फिल्मों में नजर आए। हालांकि, इसमें से कोई भी फिल्म हिट नहीं हुई।
बहन की फिल्म में फरहान अख्तर
डायरेक्टर जोया अख्तर की 2011 में आई फिल्म जिंदगी ना मिलेंगी दोबारा में फरहान अख्तर भी नजर आए। अभय देओल और ऋतिक रोशन के साथ वाली ये मूवी हिट रही। इसके बाद उनकी 2013 में आई भाग मिल्खा भाग और 2015 में आई दिल धड़कने दो हिट रही।
फरहान अख्तर ने 17 साल में दी 13 फिल्में
फरहान अख्तर ने अपने 17 साल के एक्टिंग करियर में 13 फिल्मों में काम किया। इसमें से 4 को छोड़कर बाकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाईं। उनकी शादी के साइड इफैक्ट्स, वजीर, रॉक ऑन 2, डैडी, लखनऊ सेंट्रल, तूफान सहित अन्य फिल्में फ्लॉप ही रही।
फरहान अख्तर को मिले अब तक 32 अवॉर्ड्स
फरहान अख्तर को अभी तक 32 अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। उनके द्वारा डायरेक्टर की 2001 में आई फिल्म दिल चाहता है को बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला था। उनके द्वारा प्रोड्यूस की फिल्म रॉक ऑन को बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। इसके अलावा उन्हें कई अलग-अलग कैटेगिरी में भी अवॉर्ड्स मिले हैं।
फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर
डायरेक्टर रजनीश राजी घई की फिल्म 120 बहादुर 21 नवंबर को रिलीज हो रही है। इस मूवी में रेजांग ला की लड़ाई दिखाई जाएगी, जिसे भारत-चीन युद्ध की एक अहम घटना माना जाता है। फिल्म में उनके साथ राशि खन्ना, विवान भटेना और अंकित सिवाच लीड रोल में हैं। इसके प्रोड्यूसर फरहान के साथ रितेश सिधवानी और अमित चंद्रा हैं।
ये भी पढ़ें... 120 Bahadur Trailer: रोंगटे खड़े कर देता है '120 बहादुर' का ट्रेलर, देखें VIDEO
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।