Battle of Rezang La की बहादुरी पर बनी फिल्म 120 बहादुर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फरहान अख्तर मुख्य भूमिका में, फिल्म 21 नवंबर 2025 को रिलीज़ होगी। अमिताभ बच्चन ने आवाज दी है, यह फिल्म देशभक्ति की अनोखी कहानी है।

मोस्ट अवैटेड फिल्मों की लिस्ट में शुमार '120 बहादुर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में 1962 में हुए भारत और चीन युद्ध की कहानी दिखाई गई है। ट्रेलर की शुरुआत महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज़ से होती है। वे कह रहे हैं, "कभी वो दिन थे, जब भारत ने चीन को सिर्फ अपना पड़ोसी नहीं, अपना भाई माना था। लेकिन 1962 में पता चला कि यह भाईचारे की भावना दोनों तरफ नहीं थी।" इसके बाद युद्ध के सीन के साथ कहानी आगे बढ़ती है और एंट्री होती है फिल्म की लीड स्टार कास्ट की, जिनमें फरहान अख्तर, राशि खन्ना और स्पर्श वालिया शामिल हैं।

क्या है '120 बहादुर' की कहानी

ट्रेलर में हमें 1962 में हुई रेज़ांग ला की लड़ाई की रोमांचक झलक दिखाई देती है। यह उस ऐतिहासिक पल की कहानी दिखाता है, जब चार्ली कंपनी के 120 सैनिक 3000 दुश्मन सैनिकों के सामने डटे रहे थे। 17 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई यह जंग भारतीय जवानों के शॉर्ट की सबसे यादगार जंगों में से एक है। प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ ने यूट्यूब पर फिल्म का ट्रेलर जारी करते हुए लिखा है, "हमारे देश के इतिहास को आकार देने वाली सच्ची घटना पर आधारित '120 बहादुर' का ट्रेलर रिलीज हुआ।" इसके साथ मेकर्स ने ट्रेलर में आवाज़ देने के लिए अमिताभ बच्चन का शुक्रिया अदा किया है।

कब रिलीज होगी फिल्म '120 बहादुर'?

'120 बहादुर' की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में फरहान अख्तर, राशि खन्ना और स्पर्श वालिया के अलावा विवान भटेना, धनवीर सिंह, दिग्विजय प्रताप, साहिब वर्मा, अंकित सिवाच, देवेंद्र अहिरवार, आशुतोष शुक्ला, बृजेश करनवाल, अतुल सिंह और वरिष्ठ अधिकारी अजिंक्य देव और एजाज़ खान जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है। सच्ची वीरता, बलिदान और अडिग देशभक्ति की भावना को पूरी तरह से महसूस कराने वाली यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को रिलीज़ होगी। फिल्म का निर्देशन रजनीश 'रेजी' घई ने किया है। फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी और अमित चंद्रा इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।