बॉलीवुड की वो बिन ब्याही मां, जिसे आधी रात को किसने निकाला था घर से बाहर!

Published : Jan 11, 2025, 12:04 PM IST
neena gupta reveals how she kicked out of house

सार

नीना गुप्ता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें कैसे आधी रात को घर से निकाल दिया गया था। उन्होंने बताया कि नया घर खरीदने के बाद वे अपनी आंटी के घर रहने चली गई थीं, जहां से उन्हें निकाल दिया गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की बिन ब्याही मां है नीना गुप्ता (Neena Gupta)। हाल में ही नानी ने एक इंटरव्यू में अपनी बात बीती सुनाई। उन्होंने इस दौरान उस रात की भी कहानी सुनाई, जब उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया था। नीना ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इटंरव्यू में बताया कि वे 80 के दशक में दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हुई और उन्होंने अपना पहला घर मां-बाप की मदद से खरीदा था। फिर वे कभी किराए के घर में नहीं। उन्होंने बताया कि जैसे ही उनके पास पैसे आते वे पुराना घर बेचकर नया घर खरीद लेतीं थीं। लेकिन एक बार जब उन्होंने अपना घर बेचा तो वे अपनी आंटी के घर रहने चली गई, पर यहां उनके साथ ऐसा कुछ हुआ, जो काफी चौंकाने वाला था।

नीना गुप्ता को आधी रात को निकाला घर से

नीना गुप्ता ने इंटरव्यू में बताया कि एक बार उन्होंने एक नई बिल्डिंग में 3बीएचके फ्लैट बुक करवाया। इस फ्लैट को बुक कराने से पहले उन्होंने अपना पुराना घर बेच दिया था। नए घर के पैसे जमा करने के बाद उनके पास ज्यादा रकम नहीं बची थी। तो वे अपनी छोटी सी बेटी मसाबा के साथ अपने अंकल-आंटी के घर रहने चली गई। उन्होंने बताया- 'मैं आंटी के घर रहने चली गई क्योंकि पहले भी मैं उनके साथ रहा करती थी। मसाबा भी छोटी थी तो आंटी उसकी देखभाल करने में भी मदद करती थीं। लेकिन एक दिन आंटी ने मुझे आधी रात को घर से निकाल दिया। उस वक्त मेरी हालत ठीक नहीं थी, जेब में भी ज्यादा पैसे नहीं थे। हालांकि, बाद में अंकल ने तरस खाकर अपना एक खाली फ्लैट मुझे रहने को दिया था'।

ये भी पढ़ें...

धर्मेंद्र की वो बेटी, जो जिद कर बनी हीरोइन, जिसकी पहली मूवी रही बकवास

बिना शादी के मां बनी नीना गुप्ता

जग जाहिर है कि नीना गुप्ता बिना शादी के ही मां बनी थीं। दरअसल, उनका अफेयर वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से रहा है। दोनों ने काफी वक्त साथ बिताया और इस दौरान नीना प्रेग्नेंट भी हुई। चूंकि विवियन पहले से ही शादीशुदा थे, इसलिए उन्होंने नीना से शादी नहीं की। नीना को भी कोई आपत्ति नहीं थी और उन्होंने बिना शादी के ही मां बनने का फैसला किया। उन्होंने बेटी मसाबा को जन्म दिया, जो आज एक नामी फैशन डिजाइनर है।

ये भी पढ़ें...

वो हीरोइन, जिसने मौत को दी मात, 29 दिन रही कोमा में, 3 साल बाद लौटी याददाश्त

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी