शादी के बाद भी ऋषि कपूर के कई महिलाओं के साथ थे संबंध, पत्नी नीतू ने बताई सीक्रेट बातें

सार

नीतू कपूर का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें वो कह रही हैं कि ऋषि कपूर के सारे अफेयर्स के बारे में बात हो रही है। अब उनका ये इंटरव्यू काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और उनकी पत्नी नीतू कपूर एक जमाने में हिट जोड़ी हुआ करते थे, लेकिन क्या आपको पता है कि शादी के बाद भी ऋषि के कई अफेयर्स थे और इस बारे में नीतू को भी पता था। अब हाल ही में नीतू के एक पुराने इंटरव्यू का पेपर कटिंग वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने माना है कि उन्हें ऋषि के अफेयर्स के बारे में सब-कुछ पता था। साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया है कि कई बार उन्होंने ऋषि को रंगे हाथों पकड़ा है।

नीतू को नहीं पड़ता था ऋषि के अफेयर्स से फर्क

Latest Videos

नीतू ने कहा था, 'मैंने ऋषि को कई बार फ्लर्ट करते हुए पकड़ा है। जब भी कहीं उनका अफेयर होता है, तो मुझे सबसे पहले पता चल जाता है, लेकिन मुझे पता है कि उनके ये अफेयर्स महज वन नाइट स्टैंड्स होते हैं। दो साल पहले तक मैं उनसे इस बात के लिए लड़ाई करती रहती थी, लेकिन अब मैंने अब इस ऐटिटूड को अडॉप्ट कर लिया है। इसलिए मुझे उनके अफेयर से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैंने ऐसा ऐटिटूड अपना लिया है कि ठीक है आगे बढ़ते हैं, देखते हैं ये कब तक चलता है।'

नीतू के दोस्त बताते थे उन्हें ऋषि की सच्चाई

नीतू ने आगे कहा था, 'ऋषि हमेशा ये सोचते हैं कि मुझे उनकी हरकतों के बारे में कैसे पता चल जाता है। तो मैं आपको बता दूं कि मेरे बहुत सारे दोस्त हैं, जो मुझे उनके बारे में बताते रहते हैं। मैं उनसे इतना ही कहती हूं कि मैं इस बारे में सब-कुछ जानती हूं तो अब इस बारे में भूल जाना चाहिए और वो मेरी बात मान भी जाते हैं।'

अफेयर्स थे ऋषि के लिए फैंसी टाइम पास

नीतू कहती हैं, 'हम एक-दूसरे को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हो गए हैं। मुझे पता है ऋषि के लिए उनकी फैमिली सबसे पहले आती है, इसलिए मैं इन बातों को लेकर बिल्कुल भी परेशान नहीं होती हूं। ये उनके लिए सिर्फ फैंसी टाइम पास है। वो मुझपर इतने ज्यादा डिपेंडेंट हैं, वो मुझे कभी नहीं छोड़ सकते हैं। मुझे लगता है कि पुरुषों को ठोड़ी स्वतंत्रता दी जानी चाहिए। ये स्वभाव से चुलबुले होते हैं। कोई उन्हें बांध नहीं सकता।'

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये नया भारत किसी को छेड़ता नहीं लेकिन अगर किसी ने छेड़ा तो छोड़ता नहीं'। लखीमपुर खीरी । CM Yogi
Pahalgam Attack: सरकार के एक्शन पर गुस्से में Swami Avimukteshwarananda, कह डाली चुभने वाली बात