दूल्हा बन रहा Neha Kakkar के Ex ब्वॉयफ्रेंड, दुल्हन पर सस्पेंस, जानें कब है शादी

Published : Nov 12, 2024, 10:04 AM ISTUpdated : Nov 12, 2024, 10:05 AM IST
himansh kohli mehendi ceremony

सार

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के एक्स ब्वॉयफ्रेंड हिमांश कोहली जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल, दुल्हन का नाम अभी भी राज़।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शादियों का सीजन शुरू हो गया है और बी टाउन में भी शहनाईयां बजनी शुरू हो गई है। आपको बता दें कि जानीमानी बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का एक्स ब्वॉयफ्रेंड हिमांश कोहली (Hemansh Kohli) शादी के बंधन में बंधने जा रहा हैं। बीती रात उनकी मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया था, जिसकी फोटोज वायरल हो रही है। खबरों की मानें तो हिमांश मंगलवार 12 नवंबर को शादी करेंगे। हिमांश किसके साथ 7 फेरे लेने वाले और उनकी दुल्हनिया कौन है, इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। वैसे, उनके हाथों में लगी मेहंदी से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी होने वाली दुल्हनिया का नाम वी अक्षर से शुरू होता है। बताया जा रहा है कि शादी दिल्ली के एक मंदिर होगी और यह एक इंटीमेट वेडिंग है।

अरेंज मैरिज कर रहे हिमांश कोहली

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो हिमांश कोहली अरेंज मैरिज कर रहे हैं। उनकी दुल्हनिया नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से है, लेकिन दुल्हन कौन है और किस फील्ड से ताल्लुक रखती है, इस पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। हिमांश दिल्ली के एक मंदिर में शादी करेंगे और इसमें परिवारवालों के अलावा क्लोज फ्रेंड्स शामिल होंगे। खबरों की मानें तो हिमांश शादी में फैशन डिजाइनर कुणाल रवैल की डिजाइन आउटफिट कैरी करने वाले हैं।

नेहा कक्कड़ संग रहा हिमांश कोहली का अफेयर

आपको बता दें कि बॉलीवुड फिल्म यारियां में नजर आ चुके हिमांश कोहली ने सिंगर नेहा कक्कड़ को लंबे समय तक डेट किया था। फिल्म यारियां के सेट पर हिमांश-नेहा की मुलाकात हुई थी। ये मुलाकात जल्दी ही दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी। हालांकि, इस लव स्टोरी का आखिरीकार एंड हो गया। इसके बाद नेहा डिप्रेशन में चली गईं। फिर नेहा की जिंदगी में सिंगर रोहनप्रीत सिंह आए और दोनों ने शादी कर ली। अब हिमांश भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं।

हिमांश कोहली का बॉलीवुड करियर

हिमांश कोहली ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2014 में आई फिल्म यारियां से की थी। उनकी पहली ही फिल्म हिट रही। 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 55 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके बाद हिमांश जीना इसी का नाम है, स्वीटी वेड्स एनआरआई, रांची डायरियां, दिल जो ना कह सका जैसी फिल्मों में नजर आए। इस साल उनकी फिल्म कहां शुरू कहां खत्म आई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई। उनकी अपकमिंग फिल्म बूंदी रायता है। हिमांश ने टीवी शो के अलावा कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है।

ये भी पढ़ें...

Rashmika Mandanna की 6 अपकमिंग हॉरर-एक्शन फिल्म, 2 रिलीज होगी 2024 में

अजय देवगन को सास ने यूं सिखाई थी तमीज, पसंद नहीं आई थी दामाद की 1 हरकत

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Collection Day 3: रॉकेट बनी रणवीर सिंह की फिल्म, कमा डाली इतनी मोटी रकम
Dhurandhar अक्षय खन्ना ने इन 5 फिल्मों में किया निगेटिव रोल, विलेन बन छाए थे पहली मूवी में