प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी शादी के बाद पहली स्पॉट हुए। इस मौके पर दुल्हन प्रिया को देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि उनकी हाल ही शादी हुई है। ना मांग में सिंदूर था और ना ही हाथ में सुहाग का चूड़ा दिखा।
27
प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए। इस मौके पर नई नवेली दुल्हन प्रिया ने ब्लेजर, टी-शर्ट और जीन्स कैरी कर रखी थी। वहीं, प्रतीक भी फॉर्मल वियर में ही नजर आए।
37
प्रतीक बब्बर-प्रिया बनर्जी ने वेलेंटाइन डे पर शादी की थी। शादी के बाद कपल ने मीडिया के सामने आकर एक-दूसरे को किस करते हुए खूब पोज दिए थे।
47
बता दें कि प्रतीक बब्बर ने शादी में अपने परिवार के किसी भी मेंबर को इन्वाइट नहीं किया था। पिता राज बब्बर को इस बात से धक्का लगा कि बेटे ने शादी कर ली और उन्हें नहीं बुलाया।
57
बता दें कि प्रतीक बब्बर-प्रिया बनर्जी एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे। दोनों ने कुछ महीने ही सगाई की थी। और अचानक 14 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए।
67
प्रिया बनर्जी जानीमानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने साउथ के साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। वे असूरा, किस, 3 देव, हमे तुमसे प्यार कितना, जज्बा, जोरू जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
77
प्रतीक बब्बर का फिल्मी करियर खास नहीं रहा है। उन्हें फिल्मों में लीड की जगह ज्यादातर साइड रोल ही मिले है। वे अपने दम पर अभी तक कोई हिट नहीं दे पाए।