2014 से 2018 तक सोनाक्षी सिन्हा की सिर्फ एक फिल्म हिट हुई
2014 से लेकर 2018 तक सोनाक्षी सिन्हा की 10 फ़िल्में रिलीज हुईं। इनमें हिट 'हॉलिडे : अ सोल्जर नेवर ऑफ ड्यूटी' और फ्लॉप 'एक्शन जैक्शन', 'लिंगा' (तमिल), 'तेवर', 'फोर्स 2', 'नूर', इत्तेफाक' (एवरेज), वेलकम टु दि न्यू यॉर्क', और 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' शामिल हैं।