दिवाली की रोशनी और जश्न हर तरफ देखने को मिल रहा है। आम से लेकर सेलिब्रिटीज तक इस त्योहार को मनाने के लिए तैयार है। बॉलीवुड सेलेब्स ने दिवाली का जश्न मनाना शुरू कर लिया है। बीती रात प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी की दिवाली पार्टी फिल्मी सितारों से सजी।
दिवाली की धूम है। इसी मौके पर प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी ने बीती रात दिवाली पार्टी का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड सितारों का जलवा देखने को मिला। ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने महफिल लूटी तो नगरिस फाखरी का स्टाइलिश लुक देखने को मिला। रितेश देशमुख भी पत्नी के साथ नजर आए।
28
नुसरत भरूचा की मस्ती
प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी की दिवाली पार्टी में नुसरत भरूचा मस्ती के मूड में नजर आईं। उन्होंने निखिल और फ्रेंड्स के साथ सेल्फी क्लिक की।
प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी की दिवाली पार्टी में हुमा कुरैशी भी नजर आई। वे ब्वॉयफ्रेंड के साथ पोज देती दिखीं। दोनों ने ब्लैक कलर की चमकीली आउटफिट कैरी की थी।
48
करन जौहर का स्टाइलिश लुक
करन जौहर भी प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी की दिवाली पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर उनका स्टाइलिश देखने को मिला। वहीं, लाल रंग के चमकीले सूट में कुब्रा सेत बेहद खूबसूरत दिखीं।
58
दिव्या कुमार खोसला का जलवा
प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी की दिवाली पार्टी में दिव्या कुमार खोलसा नेट की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी में नजर आईं। वहीं, निकिता दत्ता लंहगा में दिखीं।
68
ऋचा चड्ढा और अली फजल
प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी की दिवाली पार्टी में रोहित श्रॉफ, प्रतिभा रांटा स्पॉट हुए। वहीं, ऋचा चड्ढा पति अली फजल से साथ पोज देती नजर आईं।
78
पत्नी के साथ अपूर्व मेहता
फिल्म मेकर अपूर्व मेहता भी पत्नी के साथ प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी की दिवाली पार्टी में शामिल हुए। वहीं, प्रोड्यूसर रमेश तौरानी भी इस मौके पर नजर आए।
88
बहन के साथ अनुष्का रंजन
प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी की दिवाली पार्टी में अनुष्का रंजन बहन आकांक्षा रंजन के साथ नजर आईं। इस मौके पर अर्जुन कपूर ट्रेडिशन लुक में दिखे।