- Home
- Entertainment
- TV
- अंकिता लोखंडे की दीवाली पार्टी सजी सितारों से, तेजस्वी-जन्नत का जलवा-देखें 8 PHOTOS
अंकिता लोखंडे की दीवाली पार्टी सजी सितारों से, तेजस्वी-जन्नत का जलवा-देखें 8 PHOTOS
दीवाली की चमक हर तरफ देखने मिल रही है। सभी रोशनी के त्योहार को मनाने की तैयारी में हैं। एंटरटेनमेंट जगत में भी जश्न का माहौल देखने के मिल रहा है। इसी बीच बीती रात अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने ग्रैंड दीवाली पार्टी होस्ट की, जिसकी फोटोज सामने आई हैं।

अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की दीवाली पार्टी
अंकिता लोखंडे-विक्की जैन गुरुवार को एक शानदार दीवाली पार्टी आयोजित की। इस पार्टी में टीवी की दुनिया से जुडे़ कई सेलेब्स शामिल हुए। पार्टी में जन्नत जुबैर और तेजस्वनी प्रकाश का ग्लैमरस लुक देखने को मिला।
फैमिली के साथ अभिमन्यु सिंह
अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की दीवाली पार्टी में अभिमन्यु सिंह फैमिली के साथ नजर आए। सभी ने फोटोग्राफर्स को पोज दिए। वहीं, करन कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश भी पार्टी में स्पॉट हुए।
ये भी पढ़ें... Diwali Party: सारा-करीना ने लूटी महफिल, बेटी संग काजोल ने दिखाया जलवा- देखें 10 PHOTOS
पति के साथ दिव्या अग्रवाल
टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी की विनर रही दिव्या अग्रवाल भी पति के साथ अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की दीवाली पार्टी में शामिल हुईं। दिव्या इस दौरान बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।
दीवाली पार्टी में शैलेश लोढ़ा- आनंद पंडित
अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की दीवाली पार्टी में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम कर चुके कवि शैलेश लोढ़ा और फिल्ममेकर आनंद पंडित भी नजर आए।
पत्नी के साथ रैपर रफ्तार
रैपर रफ्तार भी अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की दीवाली पार्टी में शामिल हुए। वे यहां पत्नी के साथ आए थे। कपल ने फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए।
पति के साथ गौहर खान
अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की दीवाली पार्टी में गौहर खान पति जैद दरबार के साथ शामिल हुईं। इस दौरान वे विक्की जैन से गले भी मिली।
मां के साथ ईशा मालवीय
टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय भी अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की दीवाली पार्टी में दिखीं। इस दौरान ईशा ने अपनी मां के साथ पोज दिए। ईशा ग्रीन आउटफिट में सुंदर दिख रही थीं।
पार्टी में नाचे एल्विश यादव-कृष्णा अभिषेक
अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की दीवाली पार्टी में शामिल हुए टीवी सेलेब्स ने जमकर डांस भी किया। इस मौके पर एल्विश यादव और कृष्णा अभिषेक मस्ती में नाचते नजर आए।
ये भी पढ़ें... Diwali Party में नोरा फतेही ने बिखेरा जलवा, GF संग दिखे ऋतिक रोशन, देखें 8 Photos