सलमान खान टाइगर 3 के बाद इस धांसू फिल्म के सीक्वल की शूटिंग करेंगे शुरु, बिग बॉस पर भी आया अपडेट

Published : May 15, 2023, 07:14 PM ISTUpdated : May 15, 2023, 07:18 PM IST
bigg boss ott season 2 start on 29 may salman khan will be the host

सार

सलमान खान टाइगर की शूटिंग के बाद नो एंट्री के सीक्वल पर काम करने के लिए अपनी टीम के साथ बातचीत कर रहे हैं । भाईजान फिल्म शेड्यूल के बीच बिग बॉस ओटीटी के लिए भी शूटिंग शुरू करेंगे, वहीं  वे बिग बॉस का नया सीज़न भी होस्ट करेंगे ।

एंटरटेनमेंट डेस्क : सलमान खान इन दिनों टाइगर 3 की शूटिंग में विजी हैं । फिल्म की क्रू मेंबर टीम 13 दिनों के टाइट शेड्यूल के बीच मुंबई के मड आइलैंड में सलमान और शाहरुख खान के साथ शूटिंग कर रही है। फैंस को ये बात पता है कि शाहरुख वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म ( YRF spy universe film ) में पठान के बाद एक सीक्वेंस में कैमियो में दिखाई देंगे ।वहीं  सलमान खान मनीष शर्मा द्वारा डायरेक्ट टाइगर 3 में कैटरीना कैफ के साथ दिखाई देंगे ।

नो एंट्री के सीक्वल पर चल रही बातचीत

मीडिया सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सलमान खान टाइगर की शूटिंग के बाद नो एंट्री के सीक्वल पर काम करने के लिए अपनी टीम के साथ बातचीत कर रहे हैं । सूत्रों का कहना है,  वहीं "सलमान खान की टीम अभी नो एंट्री 2 के सीक्वल के पर काम करने के फेवर में नहीं है। हालांकि, भाईजान ने कथित तौर पर नो एंट्री फ्रेंचाइजी के साथ आगे बढ़ने में इंटरेस्ट दिखाया है । सलमान खान फिल्म शेड्यूल के बीच बिग बॉस ओटीटी के लिए भी शूटिंग शुरू करेंगे, वहीं बिग बॉस का नया सीज़न भी होस्ट करेंगे ।

18 साल पहले रिलीज़ हुई थी नो एंट्री

नो एंट्री 2 पर कुछ समय से बातचीत चल रही है, लेकिन अभी तक ऑफीशियल तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है । नो एंट्री फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी, इसका डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया था। इस फिल्म में सलमान, अनिल कपूर और फरदीन खान मुख्य भूमिका में थे।

सलमान खान का वर्क फ्रंट

काम के मोर्चे पर, सलमान को आखिरी बार किसी का भाई किसी की जान में देखा गया था, जो इस साल ईद पर रिलीज़ हुई थी । टाइगर 3 इस साल दिवाली के दौरान रिलीज होगी। टाइगर इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इसका फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म एक था टाइगर थी, जिसे कबीर खान ने निर्देशित किया था, इसके बाद टाइगर जिंदा को अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया था।

ये भी पढ़ें- 

विनय पाठक की भगवान भरोसे ने UK Asian Film Festival में जीता बेस्ट फिल्म का अवार्ड, देखें ज़बरदस्त स्टोरी

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी