Hera Pheri 3 ही नहीं तीन सीक्वल में काम करेंगे अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल, देखें डिटेल

एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार अपकमिंग प्रोजेक्ट में बड़ी लाइन-अप के साथ तैयार हैं। खिलाड़ी कुमार अपने करियर में पूरी तरह से विजी हैं। वहीं 24 फरवरी, शुक्रवार को उनकी फिल्म सेल्फी रिलीज होने जा रही है।

 

Rupesh Sahu | Published : Feb 18, 2023 5:51 AM IST / Updated: Feb 18 2023, 11:22 AM IST
17
तीनों स्टार आए साथ

इस बीच एक्शन स्टार की हेराफेरी फ्रेंचाइजी से बाहर निकलने की खबरें भी मीडिया की सुर्खियां बन रही हैं ।  हालांकि, अब ये कंफर्म हो गया है कि वह इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं। वहीं इसमें सुनील शेट्टी और परेश रावल पहले ही अपनी हामी भर चुके हैं।

27
तीन फिल्मों में एक साथ नज़र आएंगे

टाइम्स ऑफ इंडिया म रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल एक नहीं, बल्कि तीन फिल्मों में एक साथ नज़र आएंगे ।

37
आवारा पागल दीवाना में भी आएंगे साथ

ये सभी प्रोजेक्ट ब्लॉकबस्टर फिल्मों का सीक्वल होगा । हेराफेरी 3 के साथ, ये तिकड़ी आवारा पागल दीवाना और वेलकम के अपकमिंग सीक्वल में स्क्रीन शेयर करेगी। 

47
वेलकम में होगी सुनील शेट्टी की एंट्री

क प्रोडक्शन बैनर के करीबी सूत्र ने बताया कि "अक्षय, सुनील और परेश न केवल हेराफेरी के सीक्वल के लिए तैयार हैं, बल्कि वे आवारा पागल दीवाना और वेलकम के सीक्वल के लिए भी एक साथ आ रहे हैं। 

57
प्रोमो वीडियो किया शूट

यह भी बताया गया है कि अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने हाल ही में मुंबई के एक फेमस स्टूडियो में एक खास प्रोमो वीडियो शूट किया है। 

67
जल्द रिलीज़ होगा हेराफेरी का नया प्रोमो

रिपोर्ट्स की मानें तो हेराफेरी को शामिल करते हुए नया प्रोमो रिलीज़  किया जाएगा , जो तीन बैक-टू-बैक फिल्मों के लिए तीनों का ऑफीशिएल ऐलान है। ये प्रोमो कुछ दिनों में  सामने कर दिया जाएगा। 

77
फिल्म मेकर फिरोज नाडियाडवाला से की मुलाकात

हाल ही में ये जानकारी भी सामने आई थी कि,  हेराफेरी 3 की चर्चा के लिए अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने हाल ही में मुंबई में एक स्टूडियो में फिल्म मेकर फिरोज नाडियाडवाला से मुलाकात की थी। वर्षों में यह पहली बार है कि हेराफेरी की टॉप एक्टर एक ही छत के नीचे मौजूद थे । उन सभी को एक साथ देखकर, एम्पायर स्टूडियो का पूरा स्टाफ इमोशनल हो गया था।  

ये भी पढ़ें- 

शिवालिका ओबेरॉय और अभिषेक पाठक की लवस्टोरी है एकदम फिल्मी, इस तरह आया था शादी का ख्याल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos