इतना ही नहीं, अगर कार्तिक आर्यन की अब तक की टॉप 5 सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों की बात करें तो 'शहजादा' इस लिस्ट से बाहर है। इस लिस्ट में 'भूल भुलैया 2', 'लव आज कल', 'पति पत्नी और वो', 'लुका छुपी' और 'प्यार का पंचनामा 2' शामिल है। 'प्यार का पंचनामा 2' कार्तिक की 5वीं सबसे बड़ी ओपनर है, जिसने पहले दिन करीब 6.80 करोड़ रुपए कमाए थे।