कार्तिक आर्यन ने क्यों लौटा दी 'शहजादा' के प्रोड्यूसर्स को फीस, एक्टर ने खुद खोला इसका राज

एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। कार्तिक इस फिल्म में सिर्फ एक्टर नहीं हैं, बल्कि उन्होंने इससे बतौर प्रोड्यूसर भी डेब्यू किया है।

Gagan Gurjar | Published : Feb 17, 2023 1:18 PM IST
18

क्या आप जानते हैं कि कार्तिक ने इस फिल्म को प्रोड्यूस करने का फैसला क्यों लिया? खुद कार्तिक ने एक बातचीत के दौरान इसका खुलासा किया है। 

28

एक बातचीत के दौरान जब कार्तिक से पूछा गया कि क्या उन्होंने इस फिल्म के लिए अपनी फीस में कटौती की है या फिर 'शहजादा' के प्रोड्यूसर्स से प्रॉफिट शेयर में हिस्सा मांगा है? जवाब में कार्तिक ने कहा, "शुरुआत में मैं 'शहजादा' के लिए बतौर प्रोड्यूसर ऑनबोर्ड नहीं था।"

38

कार्तिक ने ई-टाइम्स से बातचीत में आगे कहा, "पहले मैंने इसके लिए अपनी फीस ले ली थी। फिर एक संकट आ गया। फिल्म संकट से गुजर रही थी और उसे आगे बढ़ाने के लिए किसी की जरूरत थी। इसलिए मैंने अपने प्रोड्यूसर से कहा कि मैंने अपनी फीस छोड़ दी है। इस तरह सब कुछ हुआ और मैं को-प्रोड्यूसर बन गया।"

48

खासकर जब कार्तिक से यह पूछा गया कि क्या उन्होंने फीस वापस कर दी है तो उन्होंने कहा, "लगभग-लगभग। इस तरह से उनका इस फिल्म पर से कुछ भार कम हुआ। मैंने यह फिल्म तब साइन की थी, जब मैंने 'भूल भुलैया 2' भी साइन नहीं की थी। दोनों फ़िल्में साथ थीं।"

58

बकौल कार्तिक, "शुक्र है कि इसका बजट कुछ ज्यादा नहीं था। लेकिन यह यह एक एक्शन फिल्म है। इसलिए इसे कुछ बजट की जरूरत थी। हम कुछ अन्य इश्यूज से भी जूझ रहे थे, जिसके चलते मैंने फीस छोड़ दी। हम अब भी अच्छी जगह हैं। अच्छी स्थिति में हैं।"

68

कार्तिक ने यह भी कहा कि 'शहजादा' ग्रैंड दिख सकती है। क्योंकि इसमें एक्टर की फीस और कुछ अन्य चीजें इन्वॉल्व नहीं थीं। लेकिन यह मध्यम बजट की फिल्म है। 

78

इससे पहले फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर कार्तिक ने खुद के प्रोड्यूसर बनने पर कहा था, "जब हम फिल्मों पर काम करते हैं तो हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सभी फिल्मों की अपनी-अपनी दिक्कतें होती हैं। मैं अपनी फिल्मों में हमेशा पूरी तरह से इन्वॉल्व रहता हूं। इसका क्रेडिट मेरे प्रोड्यूसर्स को जाता है, जिन्होंने मुझे प्रोड्यूसर क्रेडिट दिया।"

88

बात 'शहजादा' की करें तो यह अल्लू अर्जुन स्टारर तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठपुत्रमुलू' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। रोहित धवन के निर्देशन वाली इस फिल्म में कार्तिक के अलावा कृति सेनन, परेश रावल, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय और राजपाल यादव जैसे एक्टर्स की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। 

और पढ़ें…

कौन यह एक्ट्रेस, जो तुनिशा शर्मा की मौत के डेढ़ महीने बाद 'अली बाबा' में मरियम बनकर आएगी नजर

जिसे 14 दिन पहले भाई बताया, उसी से शादी कर फंसी स्वरा भास्कर, लोग ले रहे ऐसे मजे

11 साल में कार्तिक आर्यन ने किया 12 फिल्मों में काम, बड़े पर्दे पर आधी ही रहीं HIT

कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' ने रिलीज से पहले ही लूटा बॉक्स ऑफिस का ताज, कर ली इतनी कमाई

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos