8 PHOTO: एक हुक के सहारे टिकी रही उर्फी की ड्रेस, यूजर्स बोले- गजब है धागे पर भरोसा

Published : Feb 17, 2023, 04:23 PM ISTUpdated : Feb 17, 2023, 04:32 PM IST

उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वो गोल्डन कलर की डीप नेक वन पीस ड्रेस में दिख रही हैं। खास बात ये है कि उर्फी जावेद की ये ड्रेस सिर्फ एक हुक के सहारे टिकी हुई नजर आ रही है। लोग उर्फी की ड्रेस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

PREV
18

बता दें कि इस ड्रेस में उर्फी से चलते तक नहीं बन रहा था। लोगों ने उर्फी को पकड़कर किसी तरह वैनिटी वैन में चढ़ाया। इस दौरान उर्फी मुस्कुराते हुए दिखीं। 

28

उर्फी की ड्रेस देखकर एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- अगर वो एक धागा गलती से टूट गया तो? वहीं एक और शख्स ने कहा- पूरी बॉडी पर कपड़े हैं, लेकिन जहां होने चाहिए वहीं पर स्ट्रगल कर रहा है। 

38

उर्फी की ड्रेस देखकर एक यूजर ने लिखा- अगर पीछे से कुत्ता दौड़ा दिया तो? वहीं एक और शख्स ने कहा- इतनी टाइट ड्रेस, अगर बीच से डोरी ने दे दिया धोखा, तो क्या होगा उर्फी। 

48

उर्फी जावेद की ड्रेस पर कमेंट करते हुए एक अन्य शख्स ने कहा- लगता है इसने आगे का पीछे और पीछे वाला आगे पहन लिया है। वहीं एक और यूजर बोला- उर्फी को जितना भरोसा उस धागे पर है, उतना किसी पर नहीं।

58

बता दें कि उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही उर्फी के 4.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं उर्फी सिर्फ 412 लोगों को फॉलो करती हैं। 

68

बता दें कि अजीबोगरीब कपड़ों की वजह से उर्फी जावेद कई बार मुसीबत में पड़ चुकी हैं। दिसंबर, 2022 में अली काशिफ खान ने मुंबई में उर्फी के खिलाफ अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। 
 

78

इसके अलावा महाराष्ट्र में बीजेपी की नेता चित्रा वाघ ने भी उर्फी के खिलाफ समाज में अश्लीलता फैलाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, इसके बावजूद उर्फी के कपड़ों में कोई बदलाव नहीं आया है।
 

88

बता दें कि उर्फी जावेद चार बहनें और एक भाई हैं। उर्फी जावेद की मां का नाम जाकिया सुल्तान है। वहीं उर्फी के भाई का नाम समीर असलम है। उर्फी के अलावा उनकी 3 बहनें हैं, जिनके नाम अस्फी, डॉली और उरुसा जावेद हैं। 

ये भी देखें : 

उर्फी जावेद का Sexy Look: ब्लाउज की जगह कुल्फी का कोन लगा कर पहुंचीं एक्ट्रेस!

Recommended Stories