कंगना रनौत की 'पोल्स आ गई' पर बढ़ी तकरार, दिलजीत दोसांझ ने कहा- 'पंजाब मेरा …'

कंगना रनौत के सीधे हमले के बाद, दिलजीत दोसांझ ने पंजाब के बारे में एक मैसेज दिया है। सिंगर ने इसमें किसी का नाम तो नहीं लिखा है, लेकिन ये संदेश कंगना ट्वीट के जवाब में ही किया गया है।

 

Rupesh Sahu | Published : Mar 22, 2023 1:01 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । पंजाब में इस समय खालिस्तान के मुद्दे पर जमकर कार्रवाई हो रही है। वहीं इस बीच दो धड़े भी आमने- सामने आ गए हैं । विघटनकारियों के खिलाफ पुलिस ने मुहिम चलाई हुई है। इस बीच कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच एक बार फिर बयानबाजी शुरु हो गई है।

कंगना रनौत के ताजा बयान के खिलाफ दिलजीत दोसांझ ने अपने होम स्टेट के बारे में एक पोस्ट शेयर किया है। दरअसल कंगना ने हाल ही में अपनी पोस्ट में कहा था कि उन्हें जल्द ही खालिस्तानियों का सपोर्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा सकता है।

वहीं एक इंस्टाग्राम स्टोरी में, दिलजीत ने पंजाबी में एक नोट शेयर किया, जिसका अनुवाद 'मेरा पंजाब फलता-फूलता रहे' है। उन्होंने अपने पोस्ट में हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी ऐड किया था ।

कंगना रनौत ने दी थी चेतावनी

यह पोस्ट कंगना के मैसेज के बाद आया है जिसमें उन्होंने दिलजीत को यह कहकर चेतावनी दी थी कि 'पोल' (पुलिस) जल्द ही उनके पीछे होगी। खालिस्तानियों का सपोर्ट करने वाले सभी लोगों को नंबर आएगा, अगला नंबर तुम्हारा है, पोल आ चुकी है, ये वो वक्त नहीं है जब कोई भी कुछ भी करता था, देश के साथ गद्दारी या टुकड़े करने की कोशिश अब मेहंगी पड़ेगी। यहां पुलिस है, अब वे जो चाहें कर नहीं सकते। देश को धोखा देना या इसे नष्ट करना चाहते हैं, यह आपको बहुत महंगा पड़ेगा ।

अमृतपाल सिंह को तलाश रही पुलिस

पंजाब में अमृतपाल सिंह के लौटने के बाद पुलिस उसे तलाश रही है। पंजाब पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसने राज्य में 'शांति और सौहार्द' बिगाड़ने के आरोप में 154 लोगों को गिरफ्तार किया है। पंजाब सरकार ने मंगलवार को अमृतसर में तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, संगरूर, अजनाला सब-डिवीजन और मोहाली के कुछ इलाकों में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सर्विस को सस्पेंड कर दिया गया था । इसे गुरुवार दोपहर तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि मंगलवार दोपहर से राज्य बाकी हिस्सों से प्रतिबंध हटा लिया गया था।

कंगना और दिलजीत के बीच पुराना विवाद

कंगना और दिलजीत का 2020 में भी किसान विरोध को लेकर विवािद हुआ था । इसकी शुरुआत कंगना के द्वारा पोस्ट किए गए एक ट्वीट से हुई, जिसमें उन्होंने किसानों के सपोर्ट  में बैठी महिला की पहचान बिलकिस के रूप में की थी, ये वही बुजुर्ग महिला थी जो शाहीन बाग विरोध का चेहरा थी। इस पर दिलजीत ने पलटवार किया था।  

 

Share this article
click me!