खालिस्तान के सपोर्ट के चलते अरेस्ट हो सकते हैं दिलजीत दोसांझ, कंगना रनोट ने दी पंजाबी सिंगर को चेतावनी

Published : Mar 22, 2023, 04:39 PM IST
Kangana Ranaut Diljit Dosanjh

सार

कंगना रनोट और दिलजीत दोसांझ की फाइट एक बार फिर सामने आ गई है। अब एक्ट्रेस ने पंजाबी सिंह पर कट्टरपंथी सिख उपदेशक और वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह के बहाने निशाना साधा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस कंगना रनोट (kangana Ranaut) एक बार फिर पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) से भिड़ गई हैं। अब उन्होंने सिंगर और अभिनेता को चेतावनी दी है कि उन्हें अरेस्ट किया जा सकता है। दरअसल, कंगना ने दिलजीत को यह चेतावनी पंजाब पुलिस की उस कार्रवाई के बाद दी है, जो कट्टरपंथी सिख उपदेशक और वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) पर की गई है।

पोल्स आ गई पोल्स: कंगना रनोट

कंगना ने सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ पर निशाना साधते हुए लिखा है, "पोल्स आ गई पोल्स।" इसके आगे उन्होंने दिलजीत को टैग करते हुए लिखा है, "बस कह रही हूं।" इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में खालिस्तान का स्टीकर लगाकर उसे क्रॉस भी किया है।

खालिस्तान समर्थकों को चेतावनी

कंगना ने एक अन्य पोस्ट में उन लोगों को चेतावनी दी है, जो खालिस्तान को सपोर्ट करते हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है, "वो लोग, जिन्होंने खालिस्तान को सपोर्ट किया है, वे याद रखें अगला नंबर तुम्हारा है। पोल्स आ चुकी है, ये वो वक्त नहीं है, जब कोई भी कुछ भी करता था। देश के साथ गद्दारी या टुकड़े करने की कोशिश अब महंगी पड़ेगी।"

114 लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी

कंगना की यह पोस्ट ऐसे मौके पर आई है, जब पंजाब पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने अमृतपाल सिंह को कार से भागने में मदद की थी। पूछताछ के दौरान ऐसा कहा गया कि अमृतपाल सिंह जालंधर के नांगल अम्बियन गांव के एक गुरुद्वारे में गया था। वहां उसने कपड़े बदले। शर्ट पेंट पहने और और दो बाइक्स से तीन लोगों के साथ फरार हो गया। पंजाब पुलिस की मानें तो इस मामले में अब तक 114 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

2020 में पहली बार भिड़े थे कंगना-दोसांझ

खैर, बात कंगना रनोट और दिलजीत दोसांझ के झगड़े की करें तो यह पहली बार 2020 में तब सामने आया था, जब दोनों ने किसान आंदोलन को लेकर एक-दूसरे पर निशाना साधा था। दिलजीत जहां किसान आंदोलन का विरोध कर रहे थे, तो वहीं कंगना रनोट इसका समर्थन कर रही थीं। कंगना ने दिलजीत से पूछा था कि उन्हें किसान आंदोलन के बारे में क्या पसंद नहीं आया। इस पर दिलजीत ने उन्हें घेरा था और पूछा था कि वे क्यों पूरा दिन उन्हें याद करते रहती हैं।

और पढ़ें…

Exclusive: 'Rocket Boys' में क्यों डाले गए रजा जैसे फिक्शन किरदार, डायरेक्टर ने बताई असली वजह

आईपीएस ऑफिसर' बनी खेसारी लाल यादव की हीरोइन, खाकी वर्दी में तस्वीरें हो रहीं जमकर वायरल

असल लाइफ में 'बधाई हो': 23 साल की एक्ट्रेस की मां ने दिया बेटी को जन्म, खुशखबरी शेयर कर बोली- मैं शर्म क्यों करूं?

जानिए अब कहां है अमिताभ बच्चन की 'शहंशाह' की स्टील की भुजा वाली जैकेट, बिग बी ने खुद किया खुलासा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी