
National Mathematics Day: 22 दिसंबर को भारत में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जा रहा है। ये ऐसा विषय है, जो एक्सपर्ट है, वो दिनभर सवाल हल कर सकता है। वहीं जो गणित में कमजोर है, उन्हें तो संख्याएं देखते ही पसीना आने लगता है। जो भी है, गणित हमारे जीवन का अहम हिस्सा है, आप के हर दिन या हर पल में संख्याओं का इस्तेमाल किया जाता है। डिटिटल और एआई के इस जमाने में तो हर चीज डाटा कलेक्शन पर बेस्ड हो गई है। यहां हम आपको उन प्रमुख फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनका टाइटल या फिर स्टोरी प्लॉट गणित पर बेस्ड है।
अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित 2015 में रिलीज इस मूवी का स्टोरी प्लॉट गणित विषय पर ही केंद्रित था। इसमें चंदा सहाय ( स्वरा भास्कर) जो गणित में निल बटे सन्नाटा है, वो अपनी बेटी को पढ़ा-लिखाकर कलेक्टर बनाना चाहती हैं। जब बेटी पढ़ाई में खासकर गणित में इंटरेस्ट नहीं लेती तो चंदा सहाय खुद स्टूडेंट बनकर स्कूल ज्वाइन कर लेती है।
विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म विक्रांत मैसी ने लीड रोल निभाया है। इसकी कहानी भी अपनी मेहनत से पढ़ाई करके मुकाम तक पहुंचने की कहानी कहती है।
आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी और करीना कपूर स्टारर थ्री इडियट् मूवी एजुकेशन सिस्टम पर ही बेस्ड है। इसमें बड़े ही तार्किक अंदाज में समझाया गया है कि यदि आप केलकुलेशन करेक्ट नहीं कर सकते तो वो करें जोआप कर सकते हैं। मार-मारकर आप इंजीनियर तो बन सकते हैं। लेकिन उस सब्जेक्ट में कभी काबिल नहीं बन सकते ।
आमिर खान की ये मूवी भी बच्चों पर गणित या दूसरे विषयों में कमजोर होने पर अतिरिक्त प्रेशर बनाने के सब्जेक्ट पर बेस्ड है। संख्याओं या किसी क्रम को पढ़ने समझने के लिए हो सकता है कि आपका बच्चा किसी फिजिकल डिसेबिलिटी का शिकार हो, जरुरी नहीं की यदि वो सवाल हल नहीं कर पा रहा है तो ये उसकी अयोग्यता ना होकर वो किसी बीमारी से पीड़ित हो सकता है।
साल 1957 मे रिलीज नौ दो ग्यारह में बनी फिल्म का टाइटल गणित पर बेस्ड है। सामान्य तौर पर अंकों के इस क्रम को किसी के लापता होने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस फ़िल्म में लीड हीरो और प्रोड्यूसर देव आनन्द थे। वहीं उनके छोटे भाई विजय आनन्द ने इस मूवी को डायरेक्ट किया था।
1980 में रिलीज इस मूवी में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर लीड रोल में हैं। फिरौती के लिए एक रईस शख्स के बेटे का अपहरण करने के इरादे से दो युवक जो पहले चोरी- चकारी करते थे, ए एक ही स्कूल में पहुंचते हैं। इसका टाइटल ट्रैक आज भी सुपरहिट सॉन्ग है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।