विक्की कौशल की 'The Great Indian Family' देखने पहुंचे महज इतने दर्शक, शिल्पा शेट्टी की सुखी भी औंधे मुंह गिरी

Published : Sep 22, 2023, 07:17 PM ISTUpdated : Sep 22, 2023, 07:30 PM IST
The Great Indian Family

सार

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के फैंस को उनकी फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली का काफी समय से इंतज़ार था । बावजूद इसके पहले शो के लिए दर्शक जुटाना भारी पड़ गया ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । विक्की कौशल की द ग्रेट इंडियन फैमिली (  The Great Indian Family ) 22 सितंबर को रिलीज़ हो गई है। हालांकि जवान का तूफान और गदर 2 के कोहराम के बीच इस मूवी को दर्शकों का टोटा पड़ गया है । एक अप्रत्याशित घटना में बांद्रा ( मुंबई ) के बेहद पॉप्युलर गेयटी गैलेक्सी थिएटर में इस मूवी के शो को कम दर्शकों की वजह से रद्द कर दिया गया, यहां तय समय तक केवल चार टिकट बेचे गए थे । वहीं शिल्पा शेट्टी की हालिया रिलीज़ मूवी सुखी भी अपने लिए दर्शक नहीं जुटा पाई है। 

विक्की कैशल के फैन हुई निराशा

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के फैंस को उनकी फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली का काफी समय से इंतज़ार था । बावजूद इसके पहले शो के लिए दर्शक जुटाना भारी पड़ गया । मुंबई के सबसे बेहतरीन थिएटर में शुमार किए जाने वाले गेयटी गैलेक्सी थिएटर में शुक्रवार को इसका पहला शो कैंसिल कर दिया गया ।

मुंबई के थिएटर में उमड़ती है भारी भीड़

गेयटी गैलेक्सी थिएटर, में हर मूवी को पहले दिन पहला शो देखने के लिए दर्शक उमड़ते हैं। शुक्रवार को रिलीज के पहले दिन ये थिएटर खचाखच भरा रहता है। हालांकि 22 सितंबर को विक्की कौशल की फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली को देखने के लिए दर्शक नहीं पहुंचे। आखिरकार फिल्म के शो को कैंसिल ही करना पड़ा ।

शिल्पा शेट्टी की  सुखी को नहीं मिले दर्शक

वहीं वीमेन ओरिएंटेड फिल्म सुखी को भी दर्शक नहीं मिले हैं । इसका प्रीमियर केवल 10-11 लोगों की मौजूदगी मे किया गया। इन तमाम लोगों ने भी फिल्म के बारे में अपनी कोई राय शेयर नहीं की । सुखी के लिए शिल्पा शेट्टी ही प्रमोशन में जुटी हुईं थीं। इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर इस फिल्म का प्रचार कर रहीं थीं। हालांकि इसका कोई खास असर देखने को मिला नहीं है। शिल्पा शेट्टी की इस मूवी को दर्शकों ने सिरे से खारिज कर दिया है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'ना एक्टिंग आती, ना शर्म', अनन्या पांडे की 8 PHOTO देख लोग ले रहे मजे!
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!