Parineeti - Raghav wedding : ब्लू कलर टेप से कवर्ड हुआ मेहमानों का फोन

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ( Parineeti Chopra and Raghav Chadha ) की शादी में  पहुंचे  कर्मचारियों  के मोबाइल फोन कैमरों पर नीले रंग का टेप चिपकाया गया है । गार्ड को सुनिश्चित करना होगा कि उनकी शादी की कोई भी तस्वीर या वीडियो लीक न हो।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Parineeti - Raghav wedding : परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ( Parineeti Chopra and Raghav Chadha ) 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में पंजाबी शाही डेस्टिनेशन शादी के लिए तैयार हैं। ताजा अपडेट के अनुसार, सभी के मोबाइल फोन कैमरों पर नीले रंग का टेप चिपकाया  जाएगा। कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी शादी की कोई भी तस्वीर या वीडियो सोशल मीडिया पर लीक न हो। होटल में एंट्री करने वाले लोगों के मोबाइल कैमरे पर ऐसा टेप चिपकाया जाएगा, जिसे निकालने के बाद ऐरो का निशान कैमरे पर बन जाएगा। इससे फोटो क्लिक करने वाले की पहचान हो जाएगी।

फैंस को वेडिंग पिक का बेसब्री से इंतज़ार 

Latest Videos

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 24 सितंबर को उदयपुर में होगी । फैंस उनकी उनकी शादी की तस्वीरों का का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । आज सुबह, 22 सितंबर को, इस कपल ने दिल्ली एयरपोर्ट पर तस्वीरें क्लिक करवाईं थीं । वे अपनी शादी के लिए उदयपुर रवाना हुए थे । 

घोड़ा, बग्घी नहीं बल्कि नाव पर जाएंगे दुल्हनिया लेने

जानकारी के मुताबिक राघव - परिणीति की शादी 24 सितंबर को उदयपुर के द लीला पैलेस में आयोजित होगी। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शाही शादी की तैयारियां जोरों पर हैं । परिणीति को लेने के लिए राघव बारात के रूप में मेवाड़ी शैली में सजी नाव से  द लीला पैलेस  के वेडिंग डेस्टीनेशन  तक पहुंचेगे।

सूत्रों के मुताबिक, इस शानदार शादी के लिए 100 से ज्यादा प्रायवेट गार्ड तैनात किए जा चुके हैं। वेडिंग डेस्टिनेशन होटल लीला पैलेस पिछोला झील के बीच में बनाया गया है। वहीं झील के बीच में चार से पांच नावों पर सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे। इन होटलों के जेट्टी (नाव पहुंचने तक बनाया जाने वाला प्लेटफार्म) पर भी सुपर स्पेशल सिक्योरिटी तैनात की गई है।

शादी की पूरी कॉन्फीडेंशियल ( confidentiality ) बनाए रखने के लिए एक एग्रीमेंट किया गया है । होटल की पूरी सिक्योरिटी बदल दी गई है । अगर स्टाफ के अलावा कोई भी होटल में आता है तो हर दूसरे शख्स की अच्छी तरह से स्कैनिंग की जाएगी ।

ये भी पढ़ें -

संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ आखिर क्यों ले रहे चीन के फाइटर से टफ ट्रेनिंग

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना