Parineeti - Raghav wedding : ब्लू कलर टेप से कवर्ड हुआ मेहमानों का फोन

Published : Sep 22, 2023, 03:00 PM ISTUpdated : Sep 22, 2023, 03:23 PM IST
parineeti chopra raghav chadha wedding couple at udaipur

सार

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ( Parineeti Chopra and Raghav Chadha ) की शादी में  पहुंचे  कर्मचारियों  के मोबाइल फोन कैमरों पर नीले रंग का टेप चिपकाया गया है । गार्ड को सुनिश्चित करना होगा कि उनकी शादी की कोई भी तस्वीर या वीडियो लीक न हो।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Parineeti - Raghav wedding : परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ( Parineeti Chopra and Raghav Chadha ) 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में पंजाबी शाही डेस्टिनेशन शादी के लिए तैयार हैं। ताजा अपडेट के अनुसार, सभी के मोबाइल फोन कैमरों पर नीले रंग का टेप चिपकाया  जाएगा। कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी शादी की कोई भी तस्वीर या वीडियो सोशल मीडिया पर लीक न हो। होटल में एंट्री करने वाले लोगों के मोबाइल कैमरे पर ऐसा टेप चिपकाया जाएगा, जिसे निकालने के बाद ऐरो का निशान कैमरे पर बन जाएगा। इससे फोटो क्लिक करने वाले की पहचान हो जाएगी।

फैंस को वेडिंग पिक का बेसब्री से इंतज़ार 

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 24 सितंबर को उदयपुर में होगी । फैंस उनकी उनकी शादी की तस्वीरों का का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । आज सुबह, 22 सितंबर को, इस कपल ने दिल्ली एयरपोर्ट पर तस्वीरें क्लिक करवाईं थीं । वे अपनी शादी के लिए उदयपुर रवाना हुए थे । 

घोड़ा, बग्घी नहीं बल्कि नाव पर जाएंगे दुल्हनिया लेने

जानकारी के मुताबिक राघव - परिणीति की शादी 24 सितंबर को उदयपुर के द लीला पैलेस में आयोजित होगी। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शाही शादी की तैयारियां जोरों पर हैं । परिणीति को लेने के लिए राघव बारात के रूप में मेवाड़ी शैली में सजी नाव से  द लीला पैलेस  के वेडिंग डेस्टीनेशन  तक पहुंचेगे।

सूत्रों के मुताबिक, इस शानदार शादी के लिए 100 से ज्यादा प्रायवेट गार्ड तैनात किए जा चुके हैं। वेडिंग डेस्टिनेशन होटल लीला पैलेस पिछोला झील के बीच में बनाया गया है। वहीं झील के बीच में चार से पांच नावों पर सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे। इन होटलों के जेट्टी (नाव पहुंचने तक बनाया जाने वाला प्लेटफार्म) पर भी सुपर स्पेशल सिक्योरिटी तैनात की गई है।

शादी की पूरी कॉन्फीडेंशियल ( confidentiality ) बनाए रखने के लिए एक एग्रीमेंट किया गया है । होटल की पूरी सिक्योरिटी बदल दी गई है । अगर स्टाफ के अलावा कोई भी होटल में आता है तो हर दूसरे शख्स की अच्छी तरह से स्कैनिंग की जाएगी ।

ये भी पढ़ें -

संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ आखिर क्यों ले रहे चीन के फाइटर से टफ ट्रेनिंग

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar अक्षय खन्ना ने इन 5 फिल्मों में किया निगेटिव रोल, विलेन बन छाए थे पहली मूवी में
Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?