प्रियंका चोपड़ा का कंट्रोवर्सियल बयान वायरल, कहा- बॉडी के 2 प्रायवेट पार्टस पर टिकी है इंडियन फिल्म इंडस्ट्री

Published : Jul 04, 2023, 09:55 PM ISTUpdated : Jul 05, 2023, 12:25 PM IST
Priyanka Chopra Paired With Jr NTR

सार

प्रियंका ने साल 2016 में Emmys में विदेशी मीडिया के सवालों के जवाब  दिए थे। जब उनसे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारतीय फिल्में पूरी तरह से 'बूब्स और हिप्स' को ही हाइलाइट करती हैं ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Priyanka Chopra statement against Indian film industry : प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra ) बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड के कुछ प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। बीत कुछ समय से वो फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ लगातार बयानबाज़ी कर रही हैं । उन्होंने बॉलीवुड में उन्हें किनारे किए जाने पर नाम लिए बिना कुछ लोगों पर हमला बोला था । इस पर कंगना रनौत ने कहा था कि सब जानते हैं वो शख्स करण जौहर है।

पीसी के पुराना बयान हो रहा वायरल

प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर अपने पुराने बयान की वजह से विवादों में आ गई हैं । पीसी का Emmys में दिया एक बयान एक बार फिर वायरल हो गया है। इसमें वो इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ बात कर रही हैं । विदेशी ज़मीन पर इस तरह अपनी फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने के लिए यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है।

प्रिंयका चोपड़ा ने बॉडी के दो पार्टस पर टिकी है इंडियन फिल्म इंडस्ट्री

प्रियंका ने साल 2016 में Emmys में रेड कार्पेट पर वॉक किया था । उन्होंने यहां टॉम हिडलेस्टन के साथ एक अवार्ड भी पेश किया था । रेड कार्पेट पर उन्होंने विदेशी मीडिया के सवालों के जवाब भी दिए थे। जब उनसे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारतीय फिल्में पूरी तरह से 'बूब्स और हिप्स' को ही हाइलाइट करती हैं । उन्होंने हंसते हुए इसकी एक्टिंग करके भी बताई । यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग परेशान हैं। ये वीडियो BollyBlindsNGossip पर रिलीज किया गया है। जिसे देखकर यूजर्स का पारा चढ़ गया है।

वायरल वीडियो में प्रियंका को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'इंडियन फिल्मों में, सब कुछ हिप्स और बूब्स के बारे में होता है।' इसके बाद वह अजीब तरह से चलकर भी दिखाती हैं।

निक जोनस की पत्नी से बेहद नाराज है यूजर्स

एक्ट्रेस के इस कमेंट से सोशल मीडिया पर यूजर्स खासे नाराज हैं । नेटीजन्स प्रियंका को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। एक शख्स ने कमेंट किया, 'मुझे पता है कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के साथ बहुत सारे इश्यू हैं, लेकिन जिस तरह से पीसी लगातार इंटरनेशनल फोरम पर इंडियन इंडस्ट्री के बारे में बात करती है वह बहुत चौंकाने और परेशान करने वाला है । लोगों ने ये भी कहा कि वे ये सब विदेशी मीडिया को सपोर्ट पाने के लिए करती हैं।

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar अक्षय खन्ना के पापा की 8 बेहतरीन फिल्में, एक में बने थे खूंखार डाकू
धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार ने इन 3 लोगों को किया साइड लाइन, शोभा डे का शॉकिंग खुलासा