₹252 Crore Drug Case: Orry से साढ़े सात घंटे पूछताछ, जानिए क्या कुछ बताया?

Published : Nov 27, 2025, 08:37 AM IST
Orry Drugs Case

सार

Orry Drugs Controversy के तहत मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवात्रमणि उर्फ ओरी और शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर से पूछताछ की। दोनों पर असहयोग का आरोप है; केस की जांच जारी है।

बॉलीवुड सलेब्स के साथ अक्सर देखे जाने वाले और उनकी पार्टियों में मौजूद रहने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवात्रमणि उर्फ़ ओरी से मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने पूछताछ की। बुधवार को हुई यह पूछताछ लगभग साढ़े 7 घंटे चली। मामला 252 करोड़ रुपए के मेफेड्रोन  ड्रग्स (MD)का है, जो 2024 में मुंबई पुलिस ने जब्त किया था और मुख्य आरोपी के तौर पर मोहम्मद सलीम सोहेल शेख की इसमें गिरफ्तारी हुई थी। सलीम ने पूछताछ में कथिततौर पर ओरी और सिद्धांत कपूर समेत बॉलीवुड से जुड़े कई लोगों के नाम लिए थे। मंगलवार को इस मामले में शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत से भी 5 घंटे की पूछताछ हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि ओरी और सिद्धांत पूछताछ में उनका सहयोग नहीं कर रहे हैं।

पुलिस पूछताछ में ओरी ने क्या कुछ कहा?

IANS की रिपोर्ट के मुताबिक़ बुधवार को मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल के साथ चली पूछताछ में ओरी ने कहा कि वे मोहम्मद सलीम सोहेल शख्स को नहीं जानते हैं। उन्होंने उसके साथ किसी भी तरह के कनेक्शन से इनकार किया। ओरी ने पुलिस के सामने दावा किया था कि उन्होंने कभी मोहम्मद सलीम से बात नहीं की। उन्होंने यह माना कि वे हर दिन बॉलीवुड पार्टियों में जाते हैं,  लेकिन उन पार्टियों में ड्रग्स का सेवन नहीं होता है। ओरी ने दावा किया कि ना वे ड्रग्स लेते हैं और ना ही उनका इससे कोई लेना-देना है। बताया जा रहा है कि एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ओरी के जवाबों से संतुष्ट नहीं है और वे उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुला सकते हैं।

यह भी पढ़ें :  क्या है 252 करोड़ के ड्रग्स का मामला?

श्रद्धा कपूर के भाई पर भी सहयोग ना करने का आरोप

मंगलवार को शक्ति कपूर के बेटे और श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर से लगभग 5 घंटे पूछताछ हुई। पुलिस की मानें तो वे भी पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पुलिस को सिद्धांत के हाथ में नया मोबाइल फोन मिला। जब क्राइम ब्रांच ने उनसे इस फोन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उनका पुराना फोन टूट गया था, इसलिए दो दिन पहले ही उन्होंने नया मोबाइल खरीदा है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें