Celina Jaitly ने पति पर लगाएं 9 संगीन आरोप, एक के बारे में जान दहल जाएगा दिल

Published : Nov 26, 2025, 08:02 PM IST
celina jaitly shocking allegations husband

सार

सेलिना जेटली की मैरिड लाइफ में तूफान मचा हुआ है। उन्होंने पति पीटर हाग के खिलाफ मुंबई कोर्ट में शिकायत दर्ज की है, जिसमें उन्होंने ऐसे संगीन आरोप लगाए हैं, जिसे सुनकर दिल दहल उठेगा। उन्होंने नुकसान की भरपाई के लिए 50 करोड़ और अन्य रकम की मांग की है। 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली से जुड़ी मंगलवार को ये खबर सामने आई कि उन्होंने अपने पति पीटर पर घरेलू हिंसा, क्रूरता और छेड़छाड़ के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। हिंदुस्तान टाइम्स को मिले अदालती दस्तावेजों में सेलिना ने पति पीटर पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। उन्होंने पति पर अपमानजनक व्यवहार, धमकियां और मानसिक प्रताड़ना सहित और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में 50 करोड़ देने की भी मांग की है। जानते हैं सेलिना द्वारा पति पर लगाए गए 9 गंभीर आरोपों के बारे में...

सेलिना जेटली ने खोली पति की पोल

- कोर्ट में दायर याचिका में बताया गया है कि पीटर हाग सेलिना जेटली और उनके परिवार से महंगे गिफ्ट मांगते थे। पीटर ने सेलिना को कहा था कि उन्हें जितने भी इंडियन दूल्हों के बारे में पता है, उन्हें दुल्हन के परिवार से अच्छे गिफ्ट मिलते है और उन्होंने महंगे कपड़े, कफलिंक और ज्वेलरी की डिमांड की थी। शिकायत में कहा गया है कि सेलिना के परिवार ने उन्हें करीब 6,00,000 रुपए के डिजाइनर कफलिंक के कई सेट और 10,00,000 रुपए की ज्वेलरी दी थी।

- याचिका में बताया कि फाइनेंशियल कारण इस झगड़े की सबसे बड़ी वजह है। पीटर ने सेलिना के सभी क्रेडिट और डेबिट कार्ड अपने कब्जे में ले लिए थे। वो उनकी इनकम और सेविंग्स पर अपना कंट्रोल रखते थे। अगर सेलिना कभी इनकम पर सवाल उठाती तो वो बहुत गुस्सा हो जाते थे। सेलिना को ये भी पता चला था कि पीटर ने वियना में उनकी ज्वाइंट प्रॉपर्टी बिना उन्हें बताए बेच दी थी।

- सेलिना जेटली ने याचिका में बताया कि पति एक सेल्फ सेंटर्स पर्सन हैं। उनके शराब पीने की आदत से वो अक्सर टेंशन में रहती थीं। हाग ने उन्हें अपनी संपत्ति और फाइनेंशियल मैटर्स पर कंट्रोल रखने के लिए धोखा दिया था। जब वो अपने बच्चे की मौत के कारण डिप्रेशन में थीं, तब पति ने मुंबई वाले घर की ओनरशिप दबाव डालकर अपने नाम की थी।

ये भी पढ़ें... क्या काम करते हैं सेलिना जेटली के पति पीटर हाग, कितनी संपत्ति के हैं मालिक?

सेलिना जेटली ने लगाएं ऐसे आरोप

- अपनी शिकायत में सेलिना जेटली ने आरोप लगाया है कि इटली में हनीमून के दौरान जब उन्होंने पीटर को बताया कि उन्हें पीरियड की वजह से प्रॉब्लम हो रही है और उन्हें डॉक्टर के पास जाना है, तो वो भड़क गए थे। उस पर चिल्लाया और शराब की गिलास दीवार पर फेंक दी थी।

- सेलिना जेटली ने याचिका में ये भी बताया कि पीटर ने कथित तौर पर 2012 के दिल्ली गैंगरेप के बाद उनको यौन शोषण की धमकी दी थी। दस्तावेज में लिखा है- जब भी उनके बीच झगड़ा होता था तो पीटर उनको धमकी देने लगते थे कि वो उनके प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल देंगे और उसे बताएगा कि वो इस तरह के व्यवहार की ही हकदार है। वे पीटर की ऐसी बातों से डर जाती थी और उन्हें शांत करने की पूरी कोशिश करती थीं।

- सेलिना जेटली ने दावा किया है कि पीटर ने उन्हें एक से*स ऑब्जेक्ट से ज्यादा कुछ नहीं समझा। 2014 के अंत और 2015 की शुरुआत के बीच परेशानी का दौर था, तो पीटर ने उन्हें सजेशन दिया था कि उसे कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के एक मेंबर के साथ फिजिकल रिलेशन बनाने चाहिए ताकि वर्कप्लेस पर उनकी स्थिति बेहतर हो सके।

- सेलिना जेटली ने आरोप लगाया है कि पीटर अपनी शर्तों पर शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड करते थे। वो उन्हें रेग्युलर अपने स्टडी रूम में बुलाते थे, जहां वो उन्हें अपनी इच्छाओं के आगे झुकने के लिए मजबूर करते थे।

ये भी पढ़ें... सेलिना जेटली ने पति से मांगा तलाक! कोर्ट में अर्जी देकर लगाए ये गंभीर आरोप

सेलिना जेटली का खुलासा

- सेलिना जेटली ने एक चौंकाने वाला आरोप लगाते हुआ बताया कि पीटर उनकी न्यूड फोटोज लेते थे और बाद इनका यूज उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए करते थे। शिकायत में दावा किया कि उन्होंने सेलिना की आपत्तिजनक स्थिति वाली फोटोज लीं और धमकी दी कि अगर उसने उसकी से*शुअल डिमांड पूरी नहीं की तो वो इनको प्रेस में लीक कर देंगे।

- शिकायत याचिका में सेलिने जेटली ने दावा किया है कि पीटर ने बच्चों के सामने उन्हें कई बार अपमानजनक नामों से बुलाया। शिकायत में लिखा कि सेलिना इससे बहुत आहत हुईं और उन्होंने पीटर को लेटर और ईमेल लिखकर रिक्वेस्ट की कि वे नॉर्मल बातचीत के दौरान अपशब्दों का प्रयोग न करें।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी ने की शादी, देखें पहली Wedding Photos
2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया