Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer: 3 शादी कर फंसे कपिल शर्मा, धांसू कॉमेडी से भरा है ट्रेलर

Published : Nov 26, 2025, 04:58 PM ISTUpdated : Nov 26, 2025, 05:19 PM IST
kapil sharma film kis kisko pyaar karoon 2 trailer

सार

कपिल शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 का ट्रेलर बुधवार को रिलीज किया गया। सामने आया ट्रेलर बेहद मजेदार और कॉमेडी में भरा पड़ा है। इस फिल्म को अनुकल्प गोस्वामी ने डायरेक्ट किया है। मूवी 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

कॉमेडियन कपिल शर्मा काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म किस को प्यार करूं 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फैन्स भी इस फिल्म को देखने का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म का धमाकेदार और हंसी-मजाक से भरा ट्रेलर बुधवार को रिलीज किया गया। कपिल ने मूवी का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- 4 पत्नियां...!! इसे घर पर मत आजमाना, ये स्टंट हमारे एक्सपर्ट करेंगे। #KisKiskoPyaarKaroon2 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में। फिल्म का ट्रेलर फैन्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। वे वीडियो देखकर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।

कैसा है फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 का ट्रेलर?

कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 ट्रेलर के शुरुआत में दिवंगत एक्टर असरानी नजर आ रहे हैं। वो पादरी के रोल कर रहे हैं। कपिल और असरानी के एक मजेदार सीन से ट्रेलर की शुरुआत होती है। कपिल चर्च में असरानी के पास जाते हैं और कहते हैं- फादर मैं एक लड़की से प्यार करता हूं, उसके लिए हिंदू से मुसलमान बना और फिर मुसलमान से क्रिश्चियन बना, लेकिन फिर भी वो मुझे नहीं मिली। लेकिन तीनों धर्मों से एक-एक बीवी मिल गई फादर। इस पर असरानी शानदार तरीके से रिएक्ट करते हैं। ट्रेलर में आगे दिखाया कि उनकी तीनों पत्नियां एक ही बिल्डिंग में अलग-अलग फ्लोर पर रहती हैं। इसी बीच वे चौथी शादी करने की प्लानिंग करते हैं और उनकी जिंदगी में एक बड़ा ट्विस्ट आता है। ट्विस्ट ये होता है कि अब पुलिस उनकी तलाश में घूम रही है और वे सबसे पीछा छुड़ाने के लिए भेष बदल लेते हैं। अब उनके साथ क्या होगा ये तो पूरी फिल्म देखकर ही पता चलेगा।

ये भी पढ़ें... अर्जुन रामपाल विलेन बन 8 फिल्मों में छाए, 10 दिन बाद आ रही मूवी में दिखेंगे सबसे खूंखार

कब रिलीज होगी फिल्म किस किसको प्यार करूं 2

कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 अगले महीने यानी 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। डायरेक्टर अनुकल्प गोस्वामी की इस फिल्म में कपिल के साथ मनजोत सिंह, वरीना हुसैन, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और आयशा खान लीड रोल में हैं। वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट और अब्बास-मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के तहत रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान ने इसे प्रोड्यूस किया है। आपको बता दें कि कपिल की ये फिल्म 2015 में आई मूवी किस किसको प्यार करूं का सीक्वल है। ये फिल्म हिट रही थी। अब 15 साल बाद इसका सीक्वल आ रहा है।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 को मिला पहला फाइनलिस्ट, अब घर में बचे हैं इतने कंटेस्टेंट्स

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

2026 में 10 स्टार किड्स दिखाएंगे जलवा, 2 तो सिर्फ 8 दिन बाद मचाने आ रहे गदर
Zubeen Garg की कैसे हुई मौत, Singapore Cops ने किए चौंकाने वाले खुलासे