धर्मेंद्र के निधन के बाद अब कभी रिलीज नहीं होगा इस हिट फिल्म का सीक्वल

Published : Nov 26, 2025, 01:53 PM ISTUpdated : Nov 26, 2025, 02:01 PM IST
धर्मेंद्र

सार

Apne 2 Never Release: 89 वर्षीय धर्मेंद्र के निधन के बाद, डायरेक्टर अनिल शर्मा ने 'अपने 2' को बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र के बिना यह फिल्म असंभव है। उनकी आखिरी फिल्म 'इक्कीस' 25 दिसंबर को रिलीज होगी।

बॉलीवुड के ही-मैन यानी धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके यूं चले जाने से फैंस से लेकर सेलेब्स तक सदमे में हैं। धर्मेंद्र ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। वहीं अब उनकी आखिरी फिल्म 'इक्कीस' 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हालांकि, उनके निधन की वजह से कुछ फिल्में ठंडे बस्ते में चली गई है, जैसे साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'अपने' का सीक्वल। वहीं अब इस फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने फिल्म को लेकर कई अपडेट शेयर किए।

अनिल शर्मा का खुलासा

अनिल शर्मा, जो 'अपने 2' के डायरेक्शन की तैयारी कर रहे थे, ने कहा कि अब यह फिल्म आगे नहीं बढ़ सकती। उन्होंने आगे कहा, 'अपने तो अपनों के बिना नहीं हो सकती। धरमजी के बिना सीक्वल बनाना नामुमकिन है। सब कुछ ठीक चल रहा था और स्क्रिप्ट भी तैयार थी, लेकिन वो हमें छोड़कर चले गए। कुछ सपने अधूरे रह जाते हैं। उनके बिना ये मुमकिन नहीं है!'

ये भी पढ़ें..

'तेरे इश्क में' का रिलीज से पहले बजा डंका, एडवांस बुकिंग में कमा डाले इतने करोड़

ऐसा क्या लिखा है कॉमेडियन कुणाल कामरा की टी-शर्ट पर, जिसे देख भड़क गई भाजपा

अनिल शर्मा-धर्मेंद्र ने किया है कई फिल्मों में साथ काम

पारिवारिक ड्रामा फिल्म 'अपने' में धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल और करण देओल के साथ किरण खेर, शिल्पा शेट्टी और कैटरीना कैफ फिल्म में लीड रोल में थे। यह फिल्म एक ऐसे पिता की कहानी है, जो अपने बेटों को बॉक्सिंग चैंपियन बनाना चाहता है, लेकिन वो अपना यह सपना पूरा नहीं कर पाया। वहीं जब उसका छोटा बेटा रिंग में घायल हो जाता है, तो उसका बड़ा बेटा अपने पिता का सपना पूरा करने का फैसला करता है।फिर इस फिल्म के हिट होने के बाद मेकर्स ने इसके सीक्वल की घोषणा की थी। हालांकि, इस फिल्म की शूटिंग कभी शुरू नहीं हुई। हालांकि, फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा था, लेकिन अब लगता है कि फिल्म कभी रिलीज नहीं होगी। अनिल शर्मा और धर्मेंद्र ने फिल्म 'हुकूमत', 'एलान-ए-जंग', 'फरिश्ता', 'तहलका' और 'अपने' सहित कई फिल्मों में साथ काम किया था। धर्मेंद्र की अब आखिरी रिलीज होने वाली फिल्म 'इक्कीस' होगी, जिसका निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 Teaser: सनी देओल फिर गदर मचाने को तैयार, इस दिन आएगा फिल्म का टीजर
क्या करते हैं कार्तिक आर्यन की बहन के पति? जानिए उनके जीजा के बारे में सबकुछ