कॉमेडियन कुणाल कामरा कुछ ऐसा कर जाते हैं कि लाइमलाइट में आ जाते हैं। एक बार फिर उन्हें लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इस बार उनकी टी-शर्ट को लेकर विवाद हो रहा है। दरअसल, उनकी टी-शर्ट पर ऐसा कुछ लिखा है, जिससे बवाल मच गया है। इतना ही भाजपा तक भड़क गई हैं। 

कॉमेडियन कुणाल कामरा की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि वे ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। उनकी इस टी-शर्ट पर लाल रंग से RSS जैसे अक्षर लिखा हुआ नजर आ रहा है और साथ में कुत्ते की फोटो भी है। हालांकि, कुत्ते की फोटो की वजह से ये स्पष्ट नहीं हो रहा है कि टी शर्ट पर RSS लिखा है या फिर PSS। इसी बात को लेकर बहस हो रही और विवाद बढ़ रहा है।

कुणाल कामरा ने ट्विटर पर शेयर की फोटो

आपको बता दें कि कुणाल कामरा ने 24 नंवबर को अपनी एक फोटो ट्विटर पर शेयर की थी। इसे शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा था- इस फोटो को किसी कॉमेडी क्लब ने क्लिक नहीं किया है। जैसे ही उनकी ये फोटो वायरल हुआ गदर मच गया। इस टी-शर्ट की डिजाइन और इसपर जो लिखा है उसे लेकर भाजपा और शिवसेना के नेताओं ने आपत्ति दर्ज कराई है। दोनों पार्टियों ने कॉमेडियन पर आरोप लगाया है कि वे ऐसा करके वे आरएसएस का मजाक उड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और कार्रवाई भी की जा सकती है। वहीं, शिवसेना के मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि आरएसएस को इस पर सवाल-जवाब करना चाहिए। कामरा पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कई बार टिप्पणी कर चुके हैं। कामरा की पोस्ट पर कई लोग कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ ने तो उनसे ये तक पूछ लिया कि उन्हें भी ये टी शर्ट चाहिए, वे भी खरीदना चाहते हैं तो कुछ ने लताड़ भी लगााई। राजकुमार सिंह नाम के यूजर ने कमेंट कर लिखा- कुणाल कामरा भाग कहा तक भागता हैं बम्बई पुलिस तेरा पीछा कर रही है कहीं भी छिप जा तेरी हालत कुत्ते जैसी होनी हैं। नेहा सिंघल नाम की यूजर ने लिखा- और कितना जलील करोगे। अमित झा नाम के यूजर ने लिखा- भाई बुरा मत मानना, तेरा काम है थप्पड़ खाने वाला। मोनिका वर्मा नाम की यूजर ने लिखा- आरएसएस के बिना कामरा बेरोजगार हो जाएगा, लेकिन कामरा के बिना भी आरएसएस एक राष्ट्रवादी संगठन रहेगा। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 को मिला पहला फाइनलिस्ट, अब घर में बचे हैं इतने कंटेस्टेंट्स

एकनाथ शिंदे पर पैरोडी बना चुके हैं कुणाल कामरा

आपको बता दें कि इसी साल मार्च में कुणाल कामरा का पैरोडी गाने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस पैरोडी के जरिए उन्होंने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के राजनीतिक करियर पर टिप्पणी की थी। कामरा ने फिल्म दिल तो पागल है के एक गाने की पैरोडी बनाई थी, जिसके बाद शिवसेना के समर्थकों ने जमकर दंगा किया था और तोड़फोड़ मचाई थी। इतना ही नहीं कामरा के खिलाफ मुंबई के कई थानों में केस भी दर्ज किए गए थे।

ये भी पढ़ें... जानिए क्यों विवाद के बीच कुणाल कामरा ने BookMyShow से कहा? "मुझे डिलीस्ट न करें"