
धनुष और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'तेरे इश्क में' 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब फिल्म के आने में कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में मेकर्स ने इसकी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म ने पहले ही दिन अच्छी कमाई कर ली है और इसकी एडवांस बुकिंग तेजी से बढ़ रही है।
सैकनिल्क के अनुसार, 'तेरे इश्क में' ने दो दिनों में एडवांस बुकिंग से भारत में 4,950 शो में लगभग 44,320 टिकट बेचे हैं, जिनकी प्री-सेल कुल 2.53 करोड़ रुपए है। शुरुआती आंकड़े काफी अच्छे हैं, जिससे पता चलता है कि फिल्म ने इस साल बॉक्स-ऑफिस पर एक और बड़ी सफलता बनने की संभावना है। हालांकि, अगर एडवांस बुकिंग अच्छी रही, तो फिल्म रिलीज से पहले ही अच्छी कमाई कर सकती है। इन आंकड़ों को देखने के बाद ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि यह फिल्म पहले दिन 10-12 करोड़ तक की कमाई करेगी।
ये भी पढ़ें..
Bigg Boss 19 Reunion: फिर साथ दिखे शो के एक्स कंटेस्टेंट्स, वीडियो में देखें मस्ती
VIDEO: कौन है यह पॉपुलर स्टार किड, जिसे नहीं मिली धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में एंट्री?
फिल्म 'तेरे इश्क में' को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के जरिए धनुष और डायरेक्टर आनंद एल राय तीन साल बाद वापसी कर रहे हैं। दोनों आखिरी बार 2021 में रिलीज हुई 'अतरंगी रे' में नजर आए थे। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी। वहीं 'तेरे इश्क में' की बात करें, तो यह एक इंटेस लव स्टोरी है, जो धनुष और कृति सेनन के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने मिलकर लिखी है। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में दुनिया भर में रिलीज होने वाली है। फिल्म में धनुष के साथ कृति सेनन लीड रोल प्ले किया है। इस फिल्म को सबसे अच्छी रोमांटिक ड्रामा में से एक माना जा रहा है और अगर यह दर्शकों को पसंद आ जाती है, तो यह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करेगी, क्योंकि इस साल रोमांटिक फिल्मों का ट्रेंड काम कर गया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।