क्यों इतनी जल्दी में हुआ धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार? मौत के 3 दिन बाद सामने आई वो वजह

Published : Nov 26, 2025, 04:33 PM IST
dharmendra funeral was conducted quickly for this reason

सार

धर्मेंद्र का निधन सोमवार को हुआ था। उनके निधन की खबर बाहर आते है बॉलीवुड इंडस्ट्री को जोरदार झटका लगा था। सेलेब्स ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी। हालांकि, उनका अंतिम संस्कार बहुत जल्दी में किया गया। ऐसे क्यों हुआ इसकी वजह सामने आई है।

बॉलीवुड के चहेते ही-मैन यानी धर्मेंद्र के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री गहरे शोक में डूबी हुई है। अपने बेजोड़ अभिनय, गर्मजोशी के लिए पहचाने जाने वाले धर्मेंद्र एक ऐसे सुपरस्टार थे, जिन्होंने हर पीढ़ी के दर्शकों को प्रभावित किया। उनके निधन की खबर ने उनके फैन्स को बड़ा झटका दिया। हालांकि, जिस बात ने फैन्स को सबसे ज्यादा निराश किया है, वो है उनका आनन-फानन में किया गया अंतिम संस्कार। देशभर से श्रद्धांजलि मिलने के साथ फैन्स सोशल मीडिया पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं कि उन्हें अपने आइकन के अंतिम दर्शन करने का मौका तक मिला। वहीं, ताजा जानकारी की मानें तो धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार इतनी जल्दी में क्यों किया गया, इसकी वजह अब सामने आ गई है।

धर्मेंद्र के जल्दी में हुए अंतिम संस्कार पर सवाल

धर्मेंद्र ने लंबी बीमारी से जूझते हुए 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। खबरों की मानें तो उनके निधन के कुछ ही घंटों के अंदर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया, जिससे कई अटकलें लगाई जा रही हैं। कई फैन्स ने निराशा व्यक्त की कि वे अपने हीरो को आखिरी बार नहीं देख पाए। पारिवारिक सूत्रों की मानें तो देओल फैमिली पूरी तरह से टूट गई थी। कुछ ही दिन पहले धर्मेंद्र की मौत की अफवाहें ऑनलाइन फैली थीं, जिससे परिवार बहुत परेशान था। सनी देओल ने इन झूठी खबरों पर सार्वजनिक रूप से अपना गुस्सा भी जाहिर किया था। परिवार की नाजुक स्थिति के कारण वे भीड़, मीडिया की उपस्थिति या लंबी रस्मों को संभालने की पोजिशन में नहीं थे।

ये भी पढ़ें... Dharmendra की पहली और आखिरी फिल्म कौन सी, कुल कितनी मूवीज में किया काम

परिवार ने धर्मेंद्र की अंतिम इच्छा को किया पूरा

परिवार से जुड़े करीबी सूत्रों की मानें तो धर्मेंद्र की इच्छा थी कि उन्हें एक सिम्पल और प्राइवेट सेरेमनी में विदा किया जाए, जिसमें कोई भीड़भाड़ न हो। धर्मेंद्र के स्टारडम को देखते हुए अफरा-तफरी और भीड़भाड़ होना तय था। बताया जा रहा है कि जैसे ही उनके निधन की खबर फैली, उनके घर के बाहर भीड़ जमा होने लगी। प्राइवेसी बनाए रखने और अफरा-तफरी से बचने के लिए, परिवार ने बिना देरी किए उनकी आखिरी इच्छा को ध्यान में रखते हुए सिम्पल तरीके से अंतिम संस्कार करने का फैसला किया।

धर्मेंद्र का करियर

धर्मेंद्र 60 के दशक के हीरो थे और वे 2025 तक एक्टिव रहे। वे लगातार फिल्में कर रहे थे। वे आखिरी बाग 2024 में आई फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे। वहीं, उनकी लास्ट फिल्म इक्कीस 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। डायरेक्टर श्रीराम राघवन की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल प्ले कर रहा है। इसी बीच खबर आ रही हैं कि धर्मेंद्र के जाने के बाद डायरेक्टर अनिल शर्मा ने फिल्म अपने का सीक्वल अपने 2 कैंसिल कर दिया है। अब वे ये फिल्म नहीं बनाएंगे।

ये भी पढ़ें... कौन सा बिजनेस करती है धर्मेंद्र की छोटी बहू, क्या पति बॉबी देओल से है ज्यादा अमीर?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी ने की शादी, देखें पहली Wedding Photos
2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया