Orry के नाम से मशहूरइंटरनेट पर्सनैलिटी और फैशन स्टाइलिस्ट ओरहान अवात्रमणि हाल ही में एक शादी में स्पॉट हुए। इस शादी में उनके अलावा सारा अली खान से लेकर सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री समेत कई स्टार किड्स भी पहुंचे थे। Orry ने सबके साथ तस्वीरें खिंचवाई, जो वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में ओरी का हाथ ज्यादातर स्टार किड्स के पेट पर नज़र आ रहा है और यह इंटरनेट यूजर्स का ध्यान खींच रहा है। देखें तस्वीरें