सलमान खान की भांजी से सारा अली खान तक Orry की 10 PHOTOS, हाथ पर टिकी सबकी नज़र

Published : Feb 10, 2025, 09:12 PM ISTUpdated : Feb 10, 2025, 09:36 PM IST

ओरी उर्फ़ ओरहान अवात्रमणि ने हाल ही में एक शादी में कई स्टार किड्स के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। लेकिन इन तस्वीरों में उनका हाथ अक्सर स्टार किड्स के पेट पर है, जिससे लोग कयास लगा रहे हैं।

PREV
110

Orry के नाम से मशहूरइंटरनेट पर्सनैलिटी और फैशन स्टाइलिस्ट ओरहान अवात्रमणि हाल ही में एक शादी में स्पॉट हुए। इस शादी में उनके अलावा सारा अली खान से लेकर सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री समेत कई स्टार किड्स भी पहुंचे थे। Orry ने सबके साथ तस्वीरें खिंचवाई, जो वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में ओरी का हाथ ज्यादातर स्टार किड्स के पेट पर  नज़र आ रहा है और यह इंटरनेट यूजर्स का ध्यान खींच रहा है। देखें तस्वीरें

210

ओरी एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ।

310

ओरी और अर्जुन कपूर।

410

ओरी और सारा अली खान।

510

ओरी और वीर पहाड़िया।

610

ओरी रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के साथ।

710

ओरी और भूमि पेडणेकर।

810

ओरी और प्रोड्यूसर बोनी कपूर।

910

ओरी सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री के साथ।

1010

डायरेक्टर एटली कुमार के साथ ओरी।

Recommended Stories