Oscars 2023 : दीपिका पादुकोण ऑस्कर अवार्ड को करेंगी प्रेजेंट, RRR से बढ़ी फैंस की उम्मीदें

Published : Mar 03, 2023, 12:30 PM ISTUpdated : Mar 03, 2023, 12:40 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क : दीपिका पादुकोण ने एक और बड़ी अचीवमेंट हासिल की है । गुरुवार को उन्होंने अपना एक्साइटमेंट दिखाते हुए ये इंफर्मेशन दी है कि वे 95वें ऑस्कर सेरेमनी में पार्टीसिपेट लेने वाली सेलेब्रिटी में शामिल हैं । 

PREV
18
दीपिका पादुकोण ने शेयर की लिस्ट

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर सभी प्रेजेंटर्स के नाम की एक लिस्ट भी शेयर की है।   

28
अवार्ड प्रेजेंट करने वालों की लिस्ट

दीपिका की इस पोस्ट में दी गई लिस्ट के मुताबिक रिज़ अहमद, एमिली ब्लंट, ग्लेन क्लोज़, ट्रॉय कोत्सुर ( Riz Ahmed, Emily Blunt, Glenn Close, Troy Kotsur), ड्वेन जॉनसन, जेनिफर कॉनेली, सैमुअल एल जैक्सन, मेलिसा मैक्कार्थी, ज़ो सलदाना डॉनी येन, जोनाथन मेजर्स और क्वेस्टलोव ( Dwayne Johnson, Jennifer Connelly, Samuel L. Jackson, Melissa McCarthy, Zoe Saldana Donnie Yen, Jonathan Majors and Questlove ) भी शामिल हैं ।

38
लॉस एंजिल्स में होगा आयोजन

पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने लिखा, "#oscars#oscars95।" 95वां एकेडमी अवार्ड 12 मार्च (भारत में 13 मार्च) को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाएगा ।

48
नेहा धूपिया ने दी शुभकामनाएं

वहीं अब एसएस राजामौली की RRR से फैंस की उम्मीदें बढ़ गईं हैं । इस पोस्ट को शेयर करने के तत्काल बाद, नेहा धूपिया ने इस पर कॉमेन्ट किया था ।  उन्होंने दीपिका को कॉग्रेचुलेट किया है ।

58
RRR के लिए बन रहा विनिंग मोमेंट

वहीं दर्शकों के मुताबिक दीपिका पादुकोण अगर ऑस्कर में जा रहीं हैं तो RRR के विनिंग मोमेंट भी जरुर बन रहा है। 

 

68
फैंस ने किए जोरदार कॉमेन्ट

एक फैंस ने इस पर लिखा, 'RRR को श्योर ऑस्कर मिलने वाला है।  वहीं यूजर ने प्रिंयका चोपड़ा के बाद दीपिका की अचीवमेंट पर लिखा, 'इसको कहते हैं दुनिया पर हुकूमत करना.'

78
फैंसने कहा- वक्त हमारा है

दीपिका पादुकोण के एक अन्य फैंस ने भी  कॉमेन्ट सेक्शन में लिखा, "पठान की लड़की ऑस्कर में।" वहीं दूसरे ने लिखा, "यह समय हमारा है दीपिका मैम।"
 

Recommended Stories