पहलगाम हमले के बाद इस फिल्म पर फूटा लोगों का गुस्सा, बोले- रिलीज नहीं होना चाहिए

Published : Apr 23, 2025, 01:56 PM IST
Abir Gulaal Movie

सार

Fawad Khan Movie Abir Gulaal In Controversy:  पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद फवाद खान स्टारर फिल्म 'अबीर गुलाल' का विरोध तेज हो गया है। सोशल मीडिया पर फिल्म को बैन करने और पाकिस्तानी कलाकारों के बहिष्कार की मांग उठ रही है।

Pahalgam Terror Attack Impact: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 28 पर्यटकों की जान ले ली। आतंकवादियों ने लोगों का नाम और धर्म पूछा और फिर उन्हें गोली मार दी। हमले की जिम्मेदारी द रेजिडेंट्स फ्रंट (RTF) ने ली है, जो पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की प्रॉक्सी विंग है। मंगलवार को आतंकियों द्वारा की गई कायरतापूर्ण हरकत की वजह से पूरा देश गुस्से में है। लोगों का गुस्सा अपकमिंग फिल्म 'अबीर गुलाल' पर भी फूट रहा है और वे ना केवल इसके बॉयकॉट कर रहे हैं, बल्कि इसे रिलीज ना होने देने के लिए भी मुहीम चला रहे हैं।

आखिर क्यों हो रहा फिल्म 'अबीर गुलाल' का विरोध

दरअसल, अबीर गुलाल अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म है, जिसका निर्देशन आरती एस. बागड़ी ने किया है और विवेक बी. अग्रवाल इसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्म की लीड एक्ट्रेस वाणी कपूर और उनके अपोजिट फवाद खान मुख्य भूमिका में हैं, जो मूलरूप से पाकिस्तानी एक्टर हैं। फवाद खान की वजह से फिल्म का विरोध तो लंबे समय से हो रहा है, लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यह और उग्र हो गया है। सोशल मीडिया के जरिए लगातार इसे रिलीज ना होने देने की मांग की जा रही है।

अपकमिंग फिल्म 'अबीर गुलाल' को लेकर क्या कह रहे लोग?

दरअसल, वाणी कपूर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर 'अबीर गुलाल' के गाने 'Tain Tain'का प्रोमो शेयर किया था। इसके कुछ घंटे बाद ही पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। हमले के बाद X पर फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर फिल्म का विरोध करते हुए एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "अबीर गुलाल भारत में रिलीज नहीं होनी चाहिए।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "मैडम अगर ज़रा सी शर्म हो तो कैंसिल करो ये फिल्म। अगर तुम वाकई इंडियन हो तो प्लीज बकवास पाकिस्तानी एक्टर के साथ यह फिल्म छोड़ दो या फिर पाकिस्तान चली जाओ।" एक यूजर ने लिखा है, "हम किसी पाकिस्तानी एक्टर की फिल्म देखने नहीं जाएंगे।" एक यूजर का कमेंट है, "अबीर गुलाल को भारत के थिएटर्स में रिलीज की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।"

 

 

एक इंटरनेट यूजर ने 2016 में हुए उरी आतंकी हमले की याद दिलाई, जो फवाद खान की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज से पहले हुआ था और पाकिस्तानी एक्टर्स पर भारत में काम करने पर प्रतिबंध लग गया था। इस यूजर ने लिखा है, "पिछली बार 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज से पहले उरी अटैक हुआ था। अब 'अबीर गुलाल' से लगभग 10 दिन पहले पहलगाम पर हमला हो गया। दोनों घटनाओं में महज इत्तेफाक है या फिर हो सकता है कि फवाद खान की किस्मत ही फूटी है।" बता दें कि 'ऐ दिल हा मुश्किल' 28 अक्टूबर 2016 को रिलीज हुई थी और इससे तकरीबन 40 दिन पहले 18 सितम्बर 2016 को जम्मू-कश्मीर के उरी में आतंकवादियों ने हमला किया था।

फवाद खान-वाणी कपूर की फिल्म 'अबीर गुलाल' के बारे में

फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर 'अबीर गुलाल' क्रॉस बॉर्डर रोमांटिक ड्रामा है। जब से यह फिल्म अनाउंस हुई है, तभी से इसका विरोध किया जा रहा है। खासकर इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान का होना भारतीय दर्शकों को रास नहीं आ रहा है। अप्रैल की शुरुआत में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने महाराष्ट्र में फिल्म की रिलीज का विरोध जताया था। मनसे ने इस मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री पर पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के प्रभाव का हवाला दिया था। उन्होंने फिल्म 'अबीर गुलाल' को लेकर डिस्ट्रीब्यूटर्स और थिएटर मालिकों को चेतावनी भी दी थी। यह फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Day 40 Collection: 1300 करोड़ी हुई रणवीर सिंह की फिल्म, 40वें दिन की इतनी कमाई
Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी